Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा के अनुसार राजस्थान शतरंज संघ और भीलवाड़ा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित राज्य स्तरीय अन्डर-7 ओपन और गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता का दिनांक 18 से 19 जून, 2022 तक भीलवाड़ा के प्राईवेट बस स्टैंड के पास स्थित प्रज्ञा भवन में आयोजन हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय अन्डर-7 ओपन और गल्र्स शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 18 जून, शनिवार को राजस्थान शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य और भीलवाड़ा जिला शतरंज संघ की कार्यकारिणी की उपस्थिति में सुबह 9:30 बजे हुआ. 


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के लगभग सभी जिलों से कुल 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया. शतरंज की ओपन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित 16 लड़कों के कुल 5 राउंड मैच हुए, जिसमें खिलाड़ियों को 80 मिनट का समय दिया गया. सातवें स्थान पर ऋग्विद टांक 5 में से 3 अंक और क्षिपन्यु शर्मा 0.5 अंक और राज्य स्तर पर चयनित 11 लड़कियों के 5 राउंड मैच में पांचवें स्थान पर वैभवी मेड़तवाल ने 5 में से 3 अंक लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 


राज्य स्तरीय अन्डर-7 ओपन और गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि जगदीश पुरोहित, राजस्थान शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, भीलवाड़ा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, विशिष्ट अतिथि चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा, भीलवाड़ा शतरंज संघ के संरक्षक सुरेश तोषनीवाल, चीफ आर्बिटर नरेंद्र श्रीमाली, डिप्टी चीफ आर्बिटर कैलाश डाड़, आर्बिटर उषा अग्रवाल, सत्यनारायण पुरोहित, कन्हैयालाल टेलर की उपस्थिति में पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए. 


चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ की टीम के श्रेष्ठ प्रदर्शन में वैभवी मेड़तवाल, ऋग्विद टांक और क्षिपन्यु शर्मा के साथ जिला शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा, टीम मैनेजर गोविंद कुमार चावला के भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा, मनोज वशिष्ठ, नदीम शेख, रुपेश सोनी, चेतन गौड, लोकेश मेड़तवाल, प्रवीण टांक, कमलेश कुमार शर्मा, किशनलाल सालवी, आशुतोष कुमार, पृथ्वीराज चांवला, अली असगर बोहरा, विष्णु कुमावत आदि की उपस्थिति में स्वागत अभिनंदन किया गया. 


Reporter- Deepak Vyas 


यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर आपसे में भीड़े दो पक्ष, दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें