Chittoregarh: राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ की बैठक, जाट धर्मशाला शनि महाराज आली कपासन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रतनलाल डूँडा ने की. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने सामुहिक विवाह पद्धति को अपनाते हुए दिखावटी खर्चों पर अंकुश लगाकर, बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बताया कि समाज के सभी संगठन मिलकर समाज के सभी विवाद जाजम पर हल करने में सहयोग करें, ताकि समाज को फिजूल बर्बादी से बचाया जा सके. बैठक से पूर्व संगठन के तत्वाधान में गोमाबाई नेत्रालय द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 270 रोगियों की जांच हुई और 42 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु पंजीकृत किया गया. जिन्हें गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निर्धारित तिथि पर बस द्वारा ले जाकर ऑपरेशन कर वापस गंतव्य स्थान पर छोड़ा जाएगा. बैठक में दो आपसी विवाद जाजम पर हल हुए एवं जाट धर्मशाला में 5 पौधे लगाए गये.


बैठक में विशिष्ट अतिथि संरक्षक डालचंद डूकिया, भवानी राम नागा, प्रदेश प्रभारी पूसा राम भादू , पूर्व सरपंच जगदीश गणोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष भदेसर शंकर लाल सोनरडा, भैरूलाल डगेर, बालूराम सोनरडा, हरलाल शारीरिक शिक्षक, भीलवाड़ा युवा जिला अध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, चित्तौड़गढ़ युवा जिला अध्यक्ष हरिशंकर बड़वाल, रतन लाल बनवाडिया, सरपंच उदय लाल, भगवान लाल छापरी मौजूद रहें. 


Reporter - Deepak Vyas


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ेंलंपी वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जयपुर में समीक्षा बैठक, पशुपालन मंत्री का आया बड़ा बयान


ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला