Chittorgarh: बस्सी तहसील क्षेत्र में बसे संग्रामपुरा में प्रकृति की गोद में, सुरम्य वादियों और पहाड़ियों की गोद में बसा गंगेश्वर महादेव मंदिर एक अलग पहचान रखता है. गंगेश्वर महादेव मंदिर बहुत प्राचीन महादेव मंदिर हैं. बताया जाता है कि वर्षों पूर्व पहाड़ी स्थित महादेव का शिवलिंग स्थापित था, जिस पर क्षेत्रवासियों और ग्रामीणों की अटूट आस्था रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्षों से क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र गंगेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ी पर स्थित होने के कारण बारिश में चारों तरफ से बहते झरने अपनी अलग ही छटा बिखेरते हैं. जिस पर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. वर्षों से मंदिर के दक्षिण दिशा में बने गड्ढे में पानी सालभर भरा रहता है, जिसका कोई अंत नहीं है. गड्ढा भी ज्यादा गहरा नहीं हैं लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि कितना ही पानी गड्ढे से निकाल लो कुछ समय बाद पानी फिर वापस आ जाता है.


महादेव मंदिर पर होने वाले प्रसादी, भोज आयोजन या मंदिर निर्माण के लिए पानी की आवश्यकता इसी छोटे से गड्ढे से पूरी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में जंगल में रहने वाले जीव और पशु-पक्षी अपनी प्यास इसी गड्ढे से बुझाते हैं. इस तरह एक छोटे से गड्ढे में सालभर पानी रहना किसी अजूबे से कम नहीं है. 


Reporter- Deepak vyas


चित्तौड़गढ़ जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


ये भी पढ़ें- राखी से ठीक पहले बिहार की मां को राजस्थान में मिला खोया बेटा