Badi Sadri : वाल्मिकी समाज का कार्यक्रम, कलेक्टर रहे मौजूद
इस दौरान युवक-युवतियों के विवाह संबंध के लिए परिचय सम्मेलन और समाज के छात्र छात्राओं के लिए जिलों और संभाग स्तर पर छात्रावास निर्माण पर चर्चा की गई.
Badi Sadri : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी में वाल्मीकि समाज की तरफ से सामाजिक समुदाय उत्थान कार्यशाला का आयोजन 11 सितंबर को हरनिया महादेव तीर्थ स्थल भीलवाड़ा में रखा गया. जिसमें सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन हेतु चर्चा की गई.
इस दौरान युवक-युवतियों के विवाह संबंध के लिए परिचय सम्मेलन और समाज के छात्र छात्राओं के लिए जिलों और संभाग स्तर पर छात्रावास निर्माण पर चर्चा की गई. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद मल्होत्रा का सम्मान समारोह रखा गया.
आयोजन समिति भीलवाड़ा जिले के आर डी चनाल, श्याम लाल, बी घारू, पार्षद श्यामलाल मल्होत्रा, रामलाल गौरव, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर जिले के समाज के प्रबुद्ध जन निर्मल देसाई, भवानी शंकर पंडित, बाबूलाल चौहान, बाबूलाल घावरी, कालू लाल छापरवाल सांवलिया जी, राजमल कंडारा मोरवन आदि उपस्थित थे यह जानकारी राजमल राठौड़ भदेसर द्वारा दी गई.
रिपोर्टर- दीपक व्यास
चित्तौड़गढ़ की खबरों के लिए क्लिक करें
Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट