राजस्थान में कांग्रेस विधायक के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने जारी किया वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला
Rajasthan latest news : चूरू के सादुलपुर से कांग्रेस विधायक को सीबीआई कोर्ट ने वारंट जारी किया है. विष्णुदत्त विश्नोई मामले में CBI कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.
Rajasthan news : अशोक गहलोत सरकार में कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने वारंट जारी किया है. सीआई विष्णुदत्त की आत्महत्या से जुड़े मामले में कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. CBI कोर्ट ने पूनिया के खिलाफ IPC की धारा-306 में वारंट जारी किया है. इस मामले में सीबीआई की ओर से जो जांच रिपोर्ट पेश की गई थी. कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है. चूरू के सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनिया को अब इस मामले में 4 मार्च को जवाब देना है. पूनिया को कोर्ट में हाजिर होकर जवाब देना है.
कृष्णा पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीबीआई ने तीन बार क्लोजर रिपोर्ट दे दी है. ये कोर्ट का मामला है. हम देखेंगे कि हमारे क्या राइट्स है. कोर्ट का सम्मान करेंगे. मुझे अभी तक वारंट नहीं मिला है. मीडिया के जरिए इस बात की सूचना मिली है. मुझे अभी तक सीबीआई ने कहीं नहीं बुलाया. एक बार मेरे घर जरुर आए थे.
ये भी पढ़ें- इस वजह से शादी के बाद पहली होली ससुराल में नहीं मायके में खेलती है दुल्हन
राजस्थान के चूरू में करीब तीन साल पहले 23 मई को सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई ने अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद में विश्नोई समाज ने सीबीआई जांच की मांग उठाई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बात मांग को मानते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. अब इसमें सीबीआई ने कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की. उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. कृष्णा पूनिया खुद इस मामले में अपनी भूमिका से इनकार कर रही है.