chinese manjha seized in churu : मकर संक्रांति से पहले चूरू के सरदारशहर बड़ी कार्रवाई की गई. नगर परिषद टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 370 चाइनीज मांझे की चरखियां की जब्त की. जब्त किए गए मांझे की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. 


मकर संक्रांति से पहले चूरू में कार्रवाई 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मजे की बात है बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी वजह से उनके हौसले अभी भी बुलंद है. सरदारशहर में मकर संक्रांति के पर्व पर शहरवासी पतंग बाजी का जमकर लुफ्त उठाते हैं. मकर संक्रांति के 1 महीने पहले से ही शहर में जमकर पतंगबाजी देखने को मिल रही है.


370 चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की गई


लेकिन ऐसे में पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का जमकर उपयोग किया जाता है जिसके चलते यह चाइनीज मांझा बेजुबानों के लिए मौत का मांझा बन जाता है, आए दिन बेजुबान पशु पक्षी इस चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं, बच्चे व बाइक सवार भी मांझे की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं.


जिसको देखते हुए शहर के विप्र फाउंडेशन संगठन की ओर से पिछले दिनों शहर के गांधी चौक में एक कार्यक्रम आयोजित कर चाइनीस मांझे के खिलाफ अभियान चलाया गया और प्रशासन से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. उसके बाद नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी के निर्देशों पर एक टीम का गठन किया गया.


ये भी पढ़ें- राजस्थान के अजमेर में तहसील के पंजीयन लिपिक ले रहा था घूस, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा


शहर के रोडवेज बस स्टैंड, कच्चा बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 370 चाइनीज मांझे की चर्खियां जप्त की गई. जप्त चाइनीज मांझे की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है. इस अवसर पर सभापति राजकरण चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि नगर परिषद की टीम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर पिछले तीन-चार दिनों से लगातार कार्रवाई कर लाखों रुपए का चाइनीज मांझा जप्त किया गया है.


यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक यह मांझा बिकता रहेगा. विप्र फाउंडेशन नगर अध्यक्ष अशोक पारीक ने बताया कि हमने चाइनीज मांझा पर रोक लगाने की पहल की थी और हमारी बात पर अमल करते हुए नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी और नगर परिषद की टीम ने चुरू जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का चाइनीज मांझा जप्त किया है.


उन्होंने कहा कि हम पतंगबाजी करने वालों से अपील करते हैं कि वह लोग इस त्यौहार को साधारण मांझे से पतंग उड़ा कर मनाएं. इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन की टीम ने नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी और उनकी टीम का आभार प्रकट किया.


वहीं आपको बता दे कि पिछले काफी वर्षों से पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते बेजुबान पशु पक्षियों के साथ बच्चे और बाइक सवार भी इस मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं, नगर परिषद की ओर से सिर्फ चाइनीज मांझा जप्त करने की कार्रवाई की जाती है लेकिन बेचने वालों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है.


शहर वासियों की मांग है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें ताकि इस मांझे की बिक्री पर रोक लगाई जा सके.