Churu News: राजस्थान के चूरू के सादुलपुर के गांव डिंगली में विद्युत करंट लगने के कारण एक युवक की मौत की घटना सामने आया है. कृषि कार्य करने के दौरान युवक को करंट लग गया. हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानिय पुलिस ने मामले की जायजा कर रिपोर्ट दर्ज की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े:  हाईकोर्ट ने सहायक रेडियोग्राफर भर्ती में अपात्रों को शामिल करने पर स्वास्थ्य विभाग से मांगा जवाब


 


पूरी खबर
जानकारी के अनुसार चूरू के सादुलपुर के हमीरवास पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डिंगली में करंट लगने के कारण एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलने पर पुलिस ने मामले की जायजा कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
  
कृषि कार्य के दौरान हुआ हादसा

थाना अधिकारी राजेश बुडानिया ने बताया कि हवासिंह निवासी डिंगली ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसका पुत्र सुमित कुमार 19 नवम्बर 2023 को हमारे खेत रोही डीगली में खेती का काम कर रहा था. सुमित फसल में पानी देने के लिए पाइप लाइन बदल रहा था, उसी दौरान दोपहर बाद पाइप के उपर से गुजर रही बिजली के लाइन के तार से पाइप टच हो गया, जिसके कारण सुमित में विद्युत करंट दौड़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 


यह भी पढ़े: BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने अजमेर में की प्रेस वार्ता, गहलोत और पायलट पर साधा निशाना 


चिकित्सकों ने सुमित को मर्त घोषित कर दिया
अचानक हुए हादसे को देखकर सुमित को संभाला तथा उपचार के लिए राजकीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमित को मर्त घोषित कर दिया. दर्ज मामले में बताया कि खेत में कृषि कार्य करते समय बिजली के करंट लगने से उसके पुत्र की मृत्यु हो गई. पुलिस ने सूचना पर घटना का मौका निरीक्षण किया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.