Ratangarh: आज अल सुबह मेगा हाईवे पर गांव लधासर के पास एक निजी बस पलटने से करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर करीब 10 लोगों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 श्रद्धालुओं को लेकर भ्रमण के लिए द्वारका जा रही थी
प्राप्त जानकारी अनुसार श्रीगंगानगर से 30 श्रद्धालुओं को लेकर निजी बस 12 दिवसीय भ्रमण के लिए द्वारका जा रही थी. श्रीगंगानगर से सोमवार की देर रात रवाना होकर जब बस रतनगढ़ के गांव लधासर के पास पहुंची, तो मेगा हाइवे पर गोलाई में अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया.


हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार निकलने लगी तथा घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 10 लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया.


ये भी पढ़ें- Jalore Dalit Student Death: मटकी के इर्द गिर्द छात्र की मौत की कहानी, लेकिन स्कूल में है पानी की टंकी


बस अनियंत्रित होकर करीब 10 फुट दूर जा गिरी
घटना में बस अनियंत्रित होकर दो दफा पलटी खाकर सड़क से करीब 10 फुट दूर जा गिरी. बस के पलटने से उसके दरवाजे ऊपर की और हो गए, जिसके कारण यात्रियों को बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया. हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड के एक बेड पर दो रोगियों का उपचार करना पड़ा.


घटना को लेकर बस में सवार यात्री नोहर निवासी एडवोकेट राहुल कौशिक ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट भी दी है. यात्रियों ने बताया कि बस में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे.