Churu Crime News:राजस्थान के सादुलपुर शहर में एक 15 वर्षीय नाबालिक के साथ मारपीट और अत्याचार का मामला प्रकाश में आया है. एक मां अपनी चार साल की मासूम को लाचारी मजबूरी में किसी अपने भरोसे वाले के पास छोड़कर चली गई. लेकिन मां के जाने के बाद नाबालिग को पालने वाले ही मासूम पर इतना अत्यचार किया कि नाबालिग के शरीर पर जख्मों के निशान उसकी दास्तां बयां कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नाबालिग की मां लोटी भी, लेकिन पालने वालों ने बच्चों की मां को डरा धमकाकर भगा दिया. पीड़ित बालिका मूल रूप से महाराष्ट्र की है.तथा अपने माता पिता के नाम तक नहीं जानती है.बालिका के शरीर पर अनेक चोट के निशान है बालिका को गर्म चिमटों और जलती लकडियों से जलाने की भी निशान है. 



बालिका पर हुए अत्याचार के चीखों को सुनकर एडवोकेट गायत्री पूनिया ने मौके पर पहुंची तथा पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बालिका को थाने लाकर पूछताछ कार्यवाही कर रही है.



बालिका ने बताया कि बचपन से ही उसके साथ मारपीट की जा रही है. खाना बनाना घर में झाड़ू लगाना बर्तन साफ करने आदि का काम करने के बदले बालिका को सिर्फ दो वक्त की रोटी मिलती थी. मामूली सी भी अगर कोई गलती हो गई तो अत्याचार शुरू हो जाता .


समाजसेवी गायत्री पूनिया को वार्ड संख्या 38 की एक महिला ने फोन पर सूचना देकर बताया कि एक बिना मा बाप की लड़की के साथ बहुत गलत हो रहा है. सूचना पर जब वह नाबालिग से मिली तो बालिका रोकर पूनिया से लिपट गई. बालिका का रो रो कर हाल बुरा था पूनिया ने बालिका से घटना की जानकारी ली तथा पुलिस को लिखित सूचना दी तथा बताया कि



नाबालिग की मां महाराष्ट्र राज्य की रहने वाली थी, जो सादुलपुर में झाड़ू पोछा करने का काम करती थी. जब वह 4 साल की थी तो शहर वार्ड 38 निवासी एक व्यक्ति के पास उसकी मां बालिका को छोड़कर चली गई. तभी से यहां रहने लगी. 


उससे घर का सारा काम करवाया जाता. घर के काम मे गलती होने पर मारपीट भी की जाती. बीच में उसकी मां उसे लेने के लिए यहां आई भी थी. लेकिन घर वालों ने उसे लड़ाई झगड़ा कर निकाल दिया जब वह थोड़ा बड़ी हुई तो मारपीट और ज्यादा बढ़ गई उसे चिमटा और जलती लकड़ी से भी दागा गया. 


घर के छोटे बेट पर बालिका ने शारीरिक शोषण ओर शराब के नशे में गर्म सरिए से भी दागने का आरोप लगाया है.नाबालिग के केवल चेहरे पर चोट के 7 निशान है, जो उसके साथ हुई दरिंदगी की दास्तां की गवाही दे रहे हैं. 



इसके अलाव सिर, हाथ, पैर, कंधे व कमर पर भी कई चोट के निशान है.बहरहाल पुलिस नाबालिग को बाल कल्याण समिति में पेश करेगी, जहां उसकी कॉउंसलिंग की जाएगी.


यह भी पढ़ें:Rajasthan Politics: गोविंद सिंह डोटासरा और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने महेंद्रजीत सिंह मालविया पर बोला हमला,कहा-मालविया ने कांग्रेस के साथ की गद्दारी