Churu News: जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में फर्जी डॉक्टर बनकर क्लीनिक चलाने के आरोपी छह साल से फरार बंगाली युवक को राजलदेसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को सरदारशहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जिसको आज कोर्ट में पेश किया जायेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कार्रवाई करते हुए छह साल से फरार आरोपी पष्चिमी बंगाल नोदिया ताहेपुर हाल राणासर बीकान निवासी 34 वर्षीय सुकांतो मालाकार को सरदारशहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वर्ष 2014 में राजलदेसर थाना में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें सुकांतो मालाकार ने राजलदेसर में फर्जी चिकित्सा अधिकारी बनकर क्लीनिक चला रहा था. जिस पर मालाकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान भी पेष कर दिया गया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि फरार होन के बाद आरोपी जगह जगह अपनी पहचान, नाम व पता बदलकर सरदारशहर में फरारी काट रहा था. पुलिस शातिर आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.