Churu News: गांव छुट्टी बिताने आया था BSF का जवान, बस की टक्कर से हुई मौत
चूरू के सादुलपुर सिधमुख भादरा सड़क पर स्थित गांव चैनपुरा छोटा के नजदीक सड़क किनारे खड़े एक युवक की बस की टक्कर से मौत हो गई. मृतक युवक प्रदीप कुमार 17वीं बटालियन बी एसएफ में तैनात था.
Churu News: चूरू के सादुलपुर सिधमुख भादरा सड़क पर स्थित गांव चैनपुरा छोटा के नजदीक सड़क किनारे खड़े एक युवक की बस की टक्कर से मौत हो गई. मृतक युवक प्रदीप कुमार 17वीं बटालियन बी एसएफ में तैनात था और गत दो तीन दिन पहले ही अपने गांव धानोठी छोटी आया हुआ था.
वहीं, घटना के बाद मृतक बीएसएफ कांस्टेबल को बीएसएफ की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
सिधमुख थाना अधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि इस संबंध में नरेश कुमार जाति जाट उम्र 23 साल निवासी धानोठी छोटी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि दिनांक 21 नवंबर 2024 को शाम लगभग 5:45 बजे वह और उसके रिश्ते में भाई प्रदीप कुमार दोनों सड़क किनारे चैनपुरा छोटा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खड़े थे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, चलनी लगी ठंडी हवाएं, अलर्ट जारी
इस दौरान सादुलपुर से भादरा की ओर आ रहे साधन को साइड देने के लिए मूल रोड से लगभग नीचे उतारकर एक बस चालक ने बस को तेज गति से चलाते हुए उसके साथ खड़े उसके भाई प्रदीप को टक्कर मारकर बस को उसके पैरों के ऊपर से निकाल दिया. इसके कारण गंभीर चोट लगने से प्रदीप की मृत्यु हो गई.
दर्ज मामले में बताया कि घटना के बाद चालक बस को भगाकर ले गया. बस को रोकने की कोशिश की गई फिर भी ड्राइवर ने दोबारा भागने की कोशिश की. बस चालक का नाम पेप सिंह था, जो भागने में सफल हो गया.
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर में शादी के बाद दूल्हे के पिता के साथ हुआ ये कांड, बाराती हो गए हैरान
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया और मृतक के सब का मोर्चरी रूम में रखवाने की कार्रवाई की थाना अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जाच शुरू की. उन्होंने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार 17वीं बटालियन बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और गांव में छुट्टी आया हुआ था.
यह भी पढ़ेंः Phalodi Satta Bazar: राजस्थान उपचुनाव में BJP या कांग्रेस किसको मिलेगी जीत?