Churu News: दीपावली स्नेह मिलन व रामा श्यामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Churu News: चुरू जिले के तारानगर में गढ परिसर के आगे विशाल दीपावली स्नेह मिलन व रामा श्यामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेता राजेन्द्र सिंह राठौड व देवेन्द्र झाझड़िया ने शिरकत की.
Churu News: चुरू जिले के तारानगर में गढ परिसर के आगे विशाल दीपावली स्नेह मिलन व रामा श्यामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेता राजेन्द्र सिंह राठौड व देवेन्द्र झाझड़िया ने शिरकत कर तारानगर क्षेत्रवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित कर रामा श्यामा की इस अवसर पर राठौड़ व झाझड़िया ने तारानगर बाजार सहित मुख्य मार्गो पर पैदल चल कर व्यापारीवर्ग व आमजन को दीपावली की शुभकामनाऐं दी.
गढ परिसर के आगे हुए स्नेह मिलन समारोह में राठौड़ ने तारानगर में हुए विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर विकास कार्यो की शिला लेखों का फीता काटा गया. समारोह को सम्बोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि अब तारानगर में विकास कार्यो के समय क्वालिटी के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा.
हर वार्ड में सड़क बनाई जाएगी और तारानगर तहसील में पीने के पानी व बिजली कटौती समस्या का समाधान जल्द हो जायेगा. भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारीयों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा, किसानो को अपनी फसल समर्थन मुल्य में बेचने के लिये आ रही टोकन समस्या का अधिकारीयों से बातचीत कर समाधान किया जायेगा.
इस अवसर पर झाझड़िया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब मै आपके बीच रह कर आपकी समस्याओं को दूर करने का कार्य करता रहूंगा. मुझे राजनीति से नहीं आपकी सेवा करने से मतलब है, झाझड़िया ने कहा कि किसान का बेटा हूं और किसानो के दर्द को भली भांती जानता हूं अब डबल इंजिन की सरकार है और आने वाले समय में विकास कार्यो पर ही ध्यान दूंगा.
कार्यक्रम को भाजपा नेता राकेश जांगीड़, कुन्दन बाबल, महावीर पुनियां, ताराचन्द कस्वां ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जोईया ने किया, तारानगर व गामीण क्षेत्र से आए हुए भाजपा कार्यकर्ताओ ने राजेन्द्र राठौड़ व देवेन्द्र झाझड़िया को 51 किलो की फूला को की माला पहनाकर स्वागत किया.
कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष विशाल शर्मा, सीताराम लुगरीया, पूर्व चेयरमैन जसवन्त स्वामी, मोहम्मद तैयब, जमरदीन तेली, महावीर सैनी, अजीत सिंह राठौड़, सरपंच राकेश शर्मा हडियाल, एडवोकेट अनुप खण्डेलवाल, नरेश झाझड़िया, हरी इन्दौरिया, अनीस लाम्बा सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे.