Churu: चूरू के निकटवर्ती घांघू गांव के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक में पद्मभूषण और खेल रत्न अवार्डी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया विद्यार्थियों से रूबरू हुए और अपने संघर्ष व कैरियर के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से किए गए सड़क प्रोटेक्शन कार्य, आदर्श शौचालय निर्माण कार्य तथा जलहौज निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरपंच विमला देवी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि आज के समय में अंग्रेजी में शिक्षा बहुत जरूरी है और इस दिशा में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एक बेहतर पहल है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा वे अपने जीवन में दिनचर्या को ठीक करें, सुबह जल्दी उठें, चाय की आदत न डालें और एक लक्ष्य बनाकर उसके लिए काम करें. खूब पढ़ें, खूब खेलें और एकदम तंदुरुस्त रहें. 


उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक ढाणी में पैदा हुआ देवेंद्र जब तीन-तीन ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत सकता है, तो आप लोग क्या नहीं कर सकते। देवेंद्र ने कहा कि जीवन में स्मार्ट बनना है और सफलताएं हासिल करनी है तो स्मार्ट फोन को कम से कम काम लें. उन्होंने कहा कि तकनीक जरूरी है लेकिन उसके दुष्प्रभावों से बचना भी जरूरी है. उन्होंने विद्यालय स्टाफ से कहा कि वे बच्चों के खेलकूद के लिए भी व्यवस्था करवाएं. उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सराहना की.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के एसीईओ हरी राम चैहान ने शौचालय निर्माण, जल हौज निर्माण एवं सड़क प्रोटेक्शन कार्य की सराहना करते हुए कहा कि निश्चय ही ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्य ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित होंगे. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया जैसे महान लोगों से प्रेरणा लें और उनके जीवन जीने के ढंग से सीखें. सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने झाझड़िया के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि इतनी महान सफलता के बावजूद इनकी विनम्रता, सरलता और मृदुलता प्रेरणा देने वाली है. सरपंच विमला देवी ने ग्राम में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन के लिए प्रेरित किया.


प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मीणा ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की. बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश खेड़ीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अम्मीलाल कस्वां, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, परमेश्वर लाल दर्जी, सफी मोहम्मद गांधी, उप सरपंच पूर्ण सिंह, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट युनुस अली खान, सुखाराम सिहाग, प्रधानाचार्य जगदीश खेड़ीवाल, रामलाल फगेड़िया, प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत, बजरंग लाल कपूरिया, राजेश जांगिड़, गुलशन भार्गव, मूलचंद बरवड, सुरेन्द्र कुमार, सत्यप्रकाश मीणा, सांवलराम मेघवाल, बीरबल नोखवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.