Churu News: चूरू के सरदारशहर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेंद्र कुमार अग्रवाल ने सोमवार को भोलूसर गांव में 12 सितंबर 2017 को कुल्हाड़ी से वार कर किसान रामसिंह की हत्या करने के मामले में आरोपी भगवानाराम पुत्र सुरजाराम जाट को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने के बाद आरोपी भगवाना राम को ज़मानत का लाभ भी नहीं मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रकरण में कुल 15 गवाह परीक्षित हुए. सुनवाई के बाद आरोपी भगवानाराम को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.प्रकरण में परिवादी की ओर से नरेश भाटी एडवोकेट ने पैरवी की.राज्य की ओर से लोक अभियोजक युसूफ खान ने पैरवी की.


यह था पूरा मामला


संजय कुमार पुत्र रामसिंह जाट निवासी गांव धारवान बास तहसील तोसाम जिला भिवाणी (हरियाणा) ने 13 सितंबर 2017 को सरदारशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था, कि मेरे पिता रामसिंह के हिस्सें में करीब 70 बीघा जमीन खेती की व एक मकान आबादी भोलूसर में वसीयत मेरे पिता के मामा पूर्णाराम द्वारा आई हुई है. मेरे पिता करीब 60 साल से ग्राम भोलूसर में रहते हैं और हम भी परिवारजन आते जाते रहते हैं.


 गावं भोलूसर में भगवानाराम पुत्र सुरजाराम जाट हमारे खेती की जमीन हड़पना चाहता था, जिसके चलते पहले भी भगवानाराम व उसके लड़कों ने जमीन के मामले को लेकर मेरे पिता को अकेला पाकर मारपीट व गाली ग्लोच की थी, जिसकी सूचना मेरे पिता द्वारा थाना सरदारशहर में दी गई. मगर उस समय थाने वालों के सामने भगवानाराम ने अपनी गलती मानी और आगे कोई घटना नहीं करने का आस्वासन दिया.


 दिनांक 12 सितंबर 2017 को मैं, मेरे पिता व मेरा भाणजा दिनेष पुत्र मोहरसिंह जाट खेत में मौजूद थे, करीबन 12 बजे मेरे पिता खेत के बीच में चारपाई पर बैठे आराम कर रहे थे और मैं व मेरा भाणजा खेत के दक्षिण दिशा में मोठ उपाड़ रहे थे,तभी भगवानाराम पुत्र सुरजाराम जाट व दो तीन अन्य व्यक्ति खेत में आये और चारपाई पर बैठे.


 मेरे पिता के पीछे से भगवानाराम ने कुल्हाड़ी से वार किया व अन्य व्यक्तियों ने भी हथियारों से मेरे पिता पर वार किया. मेरे पिता को जान से मार दिया. फिर भगवानाराम आदि हमें मारने के लिए पीछे भागे तो हम जान बचाकर वहां से भाग गये.हरियाणा के लिए प्राईवेट बस में बैठकर हरियाणा पहुंचे और वहां से हमारे रिश्तेदारों आदि को सूचना दी व उनको साथ लेकर आये हैं. वहीं, पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट पर पिता की हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भगवानाराम जाट को गिरफ्तार किया था.


Reporter-Navratan Prajapat


ये भी पढ़ें- राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता