Churu: कुख्यात अपराधी ऋतिक बॉक्सर पुलिस रिमांड में बोलेगा ,कई राज खोलेगा
Hrithik Boxer news: कुख्यात अपराधी ऋतिक बॉक्सर को सरदारशहर पुलिस ने अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया एक दिन का पुलिस रिमांड, 10 जनवरी 2023 को शहर के कच्चा बस स्टैंड पर लावारिस बाइक में मिले थे 17 जिंदा कारतूस.
Hrithik Boxer news: राजस्थान के सरदारशहर पुलिस अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सोमवार को सरदारशहर पहुंची, जहां पर आरोपी ऋतिक बॉक्सर को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर पुलिस अब 1 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान ऋतिक बॉक्सर से गहनता से पूछताछ कर रही है.
अजमेर जेल से प्रोडक्शन वांट पर गिरफ्तार किया
एएसआई हिम्मतसिंह ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड के पास एक लावारिस बाइक मिली थी जिसमें 17 जिंदा कारतूस मिले थे. 6 जून 2023 को मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हनुमानगढ़ के सांगरिया निवासी नरेश पुत्र महेंद्रसिंह जाट को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया था और नरेश जाट ने पुलिस को बताया था कि वह इन 17 जिंदा कारतूसों को लेकर ऋतिक बॉक्सर को देने के लिए जयपुर जा रहा था, उसे पकड़े जाने की शंका हुई तो वह बाइक सहित 17 जिंदा कारतूस सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड पर छोड़कर वापस अपने गांव संगरिया भाग गया.
20 से ज्यादा मामले दर्ज
इस मामले में ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने कुख्यात अपराधी ऋतिक बॉक्सर को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वांट पर गिरफ्तार किया और सोमवार को सरदारशहर लेकर पहुंची. अब पुलिस ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ में जुटी हुई है कि उसने 17 जिंदा कारतूस किस लिए मंगवाए थे.
पुलिस का मानना है कि ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ के दौरान अन्य कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है.10 जनवरी 2023 को सरदारशहर में 17 जिंदा कारतूस मिले थे. पुलिस ने ऋतिक बॉक्सर को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार किया है. पुलिस अब ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ कर रही है. कुख्यात अपराधी ऋतिक बॉक्सर पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:अज्ञात लोगों ने पुजारी के साथ की मारपीट,CCTV में कैद हुआ मामला
यह भी पढ़ें:EO अनिल कुमार ने किया शहर दौरा, लोगों से हाथ जोड़ अतिक्रमण ना करने की अपील