Churu: झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली वृद्धा 3 सालों से चलने में थी असमर्थ, अब आरएसी के जवानों ने भेंट की ये साइकल
Churu News: चूरू,सरदारशहर के मजिस्ट्रेट आवास के पास पिछले 10 सालों से वृंदावन निवासी एक वृद्ध दंपत्ति सड़क किनारे झुग्गी बनाकर रहते हैं,वृंदावन निवासी राजू और उनकी 62 वर्षीय पत्नी शिला सड़क किनारे झुग्गी में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
Churu News: सरदारशहर पुलिस थाने में तैनात आरएसी के जवान हेड कॉन्स्टेबल मूलचंद, जोतराम और कॉन्स्टेबल बलतेज जब भी यहां से गुजरते हैं तो इस वृद्धा महिला को एक ही जगह पर बैठा देखते, जिसके बाद 1 दिन आरएसी के जवानों ने वृद्धा के पति राजू को इस बारे में पूछा तो राजू ने बताया कि सड़क हादसे में चोट लगने के कारण शीला चल नहीं पाती है. लगभग 3 साल पहले एक सड़क हादसे में शीला के पैरों में गंभीर चोट आई, जिसके बाद 62 वर्षीय वृद्धा शीला अब चल नहीं सकती है और पूरे दिन सड़क किनारे बनी झुग्गी में बैठी रहने पर मजबूर थी.
इस बात को सुनकर आरएसी के जवानों का दिल पसीजा और आरएसी के जवानों ने इस वृद्ध महिला की मदद करने की सोची. इसके बाद रविवार को गंगानगर से एक ट्राईसाईकिल मंगवाई और 62 वर्षीय वृद्धा शिला को इस ट्राईसाइकिल पर बैठाया, जैसे ही 62 वर्षीय वृद्धा ट्राईसाइकिल पर बैठी उनकी आंखों में आंसू आ गए और सभी आरएसी के जवानों का आभार प्रकट किया और उन्हें आशीर्वाद दिया.शीला के पति राजू ने बताया कि ट्राई साइकिल मिलने से अब वह शीला को पूरे शहर में घुमा सकेगा.
ट्राई साइकिल से शीला खुद भी शहर में घूम सकेगी, पिछले 3 सालों से एक ही झुग्गी में जीवन यापन करने वाली शीला अब एक बार फिर ट्राईसाईकिल की सहायता से पूरे शहर में घूमेगी, वही आरएसी के जवानों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. होली पर्व के मौके पर अब यह वृद्ध महिला ट्राईसाईकिल की सहायता से पूरे शहर में घूम सकेगी.