Churu News: अपराधियों पर ऑपरेशन वज्र का प्रहार, 3 हिस्ट्रीशीटर सहित 17 लोग गिरफ्तार
राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाना पुलिस ने मंगलवार को दिन भर क्राइम एडीजे दिनेश एमएन के निर्देशन पर कार्रवाई कर विशेष अभियान चलाते हुए तीन हिस्ट्रीशीटर सहित विभिन्न आरोपों में 17 जनों को गिरफ्तार किया है.
Sardarshahar, Churu News: सरदारशहर थाना पुलिस ने मंगलवार को दिन भर क्राइम एडीजे दिनेश एमएन के निर्देशन पर कार्रवाई कर विशेष अभियान चलाते हुए तीन हिस्ट्रीशीटर सहित विभिन्न आरोपों में 17 जनों को गिरफ्तार किया है.
एसआई गिरधारीसिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में तीन हिस्ट्रीशीटर जिनमें बिकमसरा निवासी भंवरनाथ पुत्र रामचंद्र नाथ सिद्ध, मितासर निवासी भंवरलाल पुत्र बजरंगलाल जाट और सरदारशहर वार्ड 21 निवासी मोहित सोनी उर्फ मोनू पुत्र रामलाल सोनी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस का अपराधियों पर वज्र प्रहार, 32 जिलों से 8950 बदमाश गिरफ्तार
वही जेल में बैठे अपराधियों से बात करने के आरोप में वार्ड 11 निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र मुखराम जाट उम्र 27 साल, वार्ड 20 निवासी विकास पुत्र मोतीराम मीणा उम्र 18 साल, वार्ड एक निवासी हंसराज पुत्र सीताराम स्वामी उम्र 38 साल, रोडवेज बस स्टैंड निवासी मोतीराम पुत्र पन्नाराम मीणा उम्र 50 साल को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
साथ ही भोजूसर निवासी कानाराम पुत्र नानूराम मेघवाल उम्र 70 साल, वार्ड 21 निवासी सद्दाम पुत्र हाकम अली कायमखानी उम्र 26 साल, वार्ड 24 निवासी अरशद पुत्र नत्थू खां कायमखानी उम्र 38 साल, वार्ड 23 निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र लाल खाँ कायमखानी उम्र 23 साल, नैनासर निवासी शंकरदान पुत्र जीवनदान चारण उम्र 21 साल, विक्रमशिला निवासी मोहनलाल पुत्र श्रवण राम जाट उम्र 37 साल, बायला निवासी शेराराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल उम्र 23 साल, करणसर निवासी तिलोकचंद पुत्र किशनलाल जाट उम्र 28 साल, शोभासर निवासी रामनिवास पुत्र सावताराम जाट उम्र 23 साल तथा एक वांछित को गिरफ्तार किया गया है.
जल्द पेश किए जाएंगे अपराधी
उक्त सभी आरोपियों को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.