Churu News : चूरू की धन्यवाद जनसभा में गरजे बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़, राहुल कस्वां पर साधा निशाना
Churu : भाजपा की लोकसभा चुनाव में हार के बाद सरदारशहर में धन्यवाद जनसभा आयोजित हुई. स्थानीय राम मंच सभागार में आयोजित हुई जन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- हम सबके सहयोग से देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन चुकी है.
Churu : भाजपा की लोकसभा चुनाव में हार के बाद सरदारशहर में धन्यवाद जनसभा आयोजित हुई. स्थानीय राम मंच सभागार में आयोजित हुई जन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- हम सबके सहयोग से देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन चुकी है. लोकसभा चुनाव में आपने दिन-रात मेहनत की, उसके लिए मैं धन्यवाद अर्पित करता हूं. मगर कुछ कमी रही, जिस कारण हार हो गई, लेकिन आपके काम और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा- देश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार हम सबके योगदान से बन चुकी है.
आप सभी के सहयोग से प्रदेश में भजनलाल सरकार और देश में मोदी सरकार बन चुकी है. लोकसभा चुनाव में आपके द्वारा दिन-रात मेहनत की गई, उसके लिए मैं धन्यवाद अर्पित करता हूं. मगर कुछ कमी रही, जिस कारण हार हो गई, लेकिन आपके काम और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. हम सब आपके बीच मौजूद रहेंगे. जनसभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने भाजपा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझड़िया की भी जमकर तारीफ की. इस दौरान राठौर राहुल कस्वां पर जमकर निशाना साधते हुई नजर आए.
वहीं लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया ने सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा- आप सभी के द्वारा दिए गए आशीर्वाद को पाकर मैं अभिभूत हूं. खिलाड़ी कभी नहीं हारता है, खिलाड़ी हारते हुए ही जीतता है. आप सबके बीच हमेशा मौजूद रहने का वादा करता हूं. क्षेत्र की हर समस्या का हम मिलकर समाधान करेंगे.
वहीं, स्थानीय बीजेपी नेताओं ने धन्यवाद सभा में आए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. स्थानीय नेताओं ने कहा कि आप सभी ने हम सभी पर विश्वास करते हुए भरपूर मत दिए हैं, जिसके लिए आभारी हैं. एक छोटे से संदेश पर आयोजित सभा को आप लोगों ने विशाल सभा बना दी. सभा को बीजेपी नेता राजकुमार रिणवा, सभापति राजकरण चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, लालचंद मूंड, भी संबोधित किया. जनसभा में गिरधारीलाल पारीक, भैरोसिंह राजपुरोहित, राजेंद्र सिंह छाजूसर, डा सत्यनारायण झाझडिया, मदन ओझा, दीपक शर्मा, इन्द्र सिंह आसासर, मुरलीधर सैनी, रामोतार जांगिड़, श्योकरण पोटलिया, राजवीर सिंह, सुरेश वर्मा, शिवरतन सराफ, राकेश जगरवाल, मुकेश भामा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.