Churu News: स्कूटी सवार को अचानक सामने से सांड ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
![Churu News: स्कूटी सवार को अचानक सामने से सांड ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा Churu News: स्कूटी सवार को अचानक सामने से सांड ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/04/09/2766874-sadulpur-viral-video-of-bull.jpg?itok=gM_ycLxP)
Churu News: सादुलपुर में एक सांड के जरिए स्कूटी स्वार पर कूदने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. घायल हुए शख्स की पहचान व्यवसायी यूनुस खोखर को रूप में हुई है
Churu News: सादुलपुर में एक सांड के जरिए स्कूटी स्वार पर कूदने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस घटना में घायल हुए शख्स की पहचान व्यवसायी यूनुस खोखर को रूप में हुई है.
यूनुस अपने घर से स्कूटी लेकर निकला ही था अचानक एक सांड दौड़कर उछाल कर उनसे टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना के बाद, मोहल्ले में शोक की लहर छा गई. घटना का सीसीटीवी कैमरे में भी वीडियो मिला है.
बता दें कि यह घटना सात अप्रैल की है. वायरल वीडियो में यूनुस हमेशा की तरह स्कूटी लेकर निकलते हुए दिखाई दिए, लेकिन जैसे ही उन्होंने स्कूटी को मोड़ा, एक सांड दौड़ते हुए सामने से अचानक उनके पास आया और उन्हें टक्कर मार दी. उसके चलते यूनुस को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत हिसार भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. यूनुस को सभी के द्वारा मिलनसार और प्रिय व्यक्ति माना जाता था.
मोहल्ले के प्रमुख लोगों के मुताबिक, आवारा पशुओं के बढ़ते प्रमाण के कारण, नगर पालिका प्रशासन को दोषी माना जाता है. लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण अनहोनी घटनाएं होती रहती हैं, और कब किसके साथ क्या हो जाए, यह कोई नहीं जानता.