चूरू: 9 से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा, जिला स्तर पर होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
चूरू जिले में करीब एक लाख स्थानों पर 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और तिरंगा यात्राएं और प्रभात फेरियां निकाली जाएगी.
Churu: राजस्थान के चूरू जिले में करीब एक लाख स्थानों पर 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और तिरंगा यात्राएं और प्रभात फेरियां निकाली जाएगी. सोशल मीडिया पर विशेष अभियान चलाया जाएगा और प्रत्येक ग्राम पंचायत पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन भी होगा.
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में शनिवार को 'हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा' अभियान की पूर्व तैयारियों से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने यह निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं.
वीसी को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त और चूरू जिला प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने कहा कि अभियान के तहत बीकानेर संभाग में पांच लाख स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा. सभी स्कूलों, कॉलेजों, राशन डिपो, आंगनबाड़ी और चिकित्सा केन्द्रों, पटवार मंडलों से जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस चौकियों से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालयों तक तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान से आमजन को भी जोड़ा जाएगा और ग्राम पंचायत तक लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरे संभाग में देश भक्ति की भावना का संचार किया जाएगा. संभागीय आयुक्त ने कहा कि ध्वजारोहण के दौरान झंडा संहिता के सभी नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए.
इसके लिए 20 जुलाई और 5 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने और नगरीय निकायों में पार्षदों की बैठकें आयोजित करते हुए इन नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए है.
साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप संख्या में तिरंगे झंडे की व्यवस्था कर ली जाए और इनके वितरण के दौरान झंडा संहिता की प्रति भी साथ दी जाए.
इस दौरान चूरू डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एएसपी देवानंद, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ (एस) निसार अहमद खान, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, राजीविका डीपीएम दुर्गा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे.
व्हाट्सएप की डीपी पर होगा तिरंगा
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी सरकारी कार्मिकों के व्हाट्सएप की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) और ग्रुप की आइकन पिक्चर पर तिरंगा झंडा लगाया जाएगा. संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने व्हाट्सएप की डी.पी. बदलकर इसकी शुरुआत भी की है.
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी सरकारी वेबसाइट्स के अलावा कम्प्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप के वॉलपेपर, डिजिटल स्क्रीन पर भी तिरंगा झंडा लगाया जाएगा और विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पाइंट बनाए जाएंगे.
गांव-गांव होंगी प्रतियोगिताएं, निकलेगी तिरंगा यात्राएं
डॉ नीरज के. पवन ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा तिरंगा आधारित नारा लेखन, गीत, निबंध, वाद-विवाद, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा चारों जिलों के प्रमुख स्थानों पर वॉल पेंटिंग करवाई जाएगी.
स्वाधीनता दिवस के समारोह से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा निकलेगी. यह यात्रा पंचायत के प्रमुख स्थान से होकर कार्यक्रम स्थल तक निकाली जाएगी. इसी प्रकार पुलिस द्वारा भी तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी. इनमें कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक भागीदारी निभाएंगे. जिला स्तर पर विशाल तिरंगा यात्रा निकलेगी और इसमें आमजन की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
बसों से लेकर वेटिंग एरिया तक होगा तिरंगा
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकारी और निजी बसों, सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षा गृहों में नॉम्र्स के अनुसार तिरंगे के बैनर लगाए जाएंगे. मिठाई के डिब्बों पर भी तिरंगा स्टीकर लगाया जाएगा और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा.
विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पाइंट बनाए जाएंगे. स्कूली विद्यार्थियों को ड्राइंग सीट और तीन रंगों के स्कैच पेन दिए जाएंगे. खाद-बीज क्रय करने वाले किसानों, एएनसी जांच करवाने वाली गर्भवती महिलाओं, स्कूलों की प्रार्थना सभाओं सहित विभिन्न आयोजनों में तिरंगे के महत्व के बारे में बताया जाएगा. परिवहन विभाग द्वारा जागरुकता रैली निकाली जाएगी. विभिन्न क्षेत्रों के मौजीज लोगों के वीडियो संदेश साझा किए जाएंगे.
Reporter: Gopal Kanwar
यह भी पढ़ें -
Churu: कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, जैविक खेती और नवाचार पर किसानों को मिलेंगे पुरस्कार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें