Churu news: राजस्थान के चरु जिले के सादुलपुर हमीरवास थाना अंतर्गत गांव बालाण के पास एक निजी बस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते-देखते बस आग की लपटों में आ गई और धूं धूं कर जलने लगी. देखते ही देखते बस जलकर राख हो गई. बस में सवार सभी बच्चों को चालक और परिचालक तथा खेतों में काम करने वाले लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया तथा बड़ा हादसा होते-होते टल गया. '


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजसेवी तथा कांग्रेस नेता सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि गांव बालाण निवासी रमेश सिह अपनी खुद की बस को हरियाणा में स्थित बहल कस्बे में एक निजी स्कूलों में लगा रखी थी तथा गत कई वर्षों से रमेश सिंह गांव बालाण और वीराण के बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने का काम कर रहा था बुधवार को बहल से दोपहर को बस में बच्चों को बैठाकर वापस गांव की ओर आ रहा था. 


यह भी पढ़े- Video: नई बहुओं ने घूंघट काढ़ कर किया कमरतोड़ डांस, संस्कारी लुक में भाभियों ने काटा हल्ला


लेकिन हरियाणा सीमा से निकलते ही बालाण गांव के नजदीक अचानक बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई तथा धुआं निकलते देखा रमेश सिंह ने तुरंत बस को रोककर तथा बस में सवार सभी विद्यार्थियों को खेतों में काम करने वाले लोगों के सहयोग से बाहर सुरक्षित निकाल लिया तब तक तेज हवाओं के कारण बस को आग की लपटों ने घेर लिया तथा देखते ही देखते बस धू-धू करके जलकर राख हो गई. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रमेश ने उनके बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन कई बच्चों के स्कूल बैग बस में ही रह गए जो जल गए. सूचना पर हमीरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.


यह भी पढ़े- World News: बिल्ली को जान से मारने की धमकी देकर करता रहा चचेरी बहन से बलात्कार, ऐसे खुली पोल