ED Raid on Dotasara: राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी, कलाम कोचिंग सेंटर से जुड़े तार
ED Raid on Dotasara : राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर ईडी की रेड को लेकर राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी. उन्होंने कहा कि कलम कोचिंग सेंटर के साथ तार जुड़े थे.
ED Raid on Dotasara, Churu News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर ईडी की रेड को लेकर राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी. उन्होंने कहा कि कलम कोचिंग सेंटर के साथ जब तार जुड़े थे, जब रीट की परीक्षा में जब वो शिक्षा मंत्री थे उस दौरान डबल लॉक से स्ट्रॉग रुम से शिक्षा संकुल से पेपर चोरी हुआ था.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक डीपी जरोदिया ने भी कहा था कि मुझे बली का बकरा बनाया जा रहा है, तभी से लग रहा था कि कोई ना कोई बड़ा उच्चपदस्थ व्यक्ति से पेपर माफियाओं की भूमिका है. अब जब बाबूलाल कटरा को ईडी ने इंटेरोगेट किया और दूसरे जो लोग पकड़े गए उनको इंटेरोगटे किया तब साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने रेड की है.
एक एजेंसी है जो दूध का दूध पानी का पानी होगा. पूरा देश जानता है कि सरकार की सरफरस्ती में नौकरियों को जिस प्रकार बेचा गया, एक ही परिवार के तीन-तीन लोग RAS के अंदर एक ही परीक्षा के अंदर साक्षात्कार में सम्मान अंक लेकर आते हैं, लिखित परीक्षा में लग रहा था. कहीं ना कहीं दाल में काला है या पूरी दाल काली है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! गोविन्द सिंह डोटासरा और हुड़ला के घर ED का छापा, REET से जुड़े हो सकते हैं तार
आज इसी का परिणाम है कि ईडी ने रेड के बाद धीरे-धीरे सारी बातें खुल जाएगी. चुरू जिले के तारानगर में आज वह प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम बार पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए गोविंद डोटासरा पर ईडी की रेड पर बयान दिया है.
बता दें कि गुरूवार सुबह ईडी गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर आवास पर ED के पहुंची और उनके 5 ठिकानों पर छापेमारी की है. राजस्थान में पेपर लीक मामले मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहली ही भूपेन्द्र सरन को गिरफ्तार कर चुकी है.
Reporter- Navratan Prajapat