Sardarshahr: चूरू के सरदारशहर पुलिस थाने में 5 जनों के खिलाफ एक महिला के साथ मारपीट करने और कपड़े फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. वार्ड 5 निवासी महिला ने बुधवार को बताया कि 4 मई को शाम को लगभग 6 बजे में पानी लेने के लिए जा रही थी. उसी वक्त रणजीत पुत्र घिसाराम साटिया, गोपी पुत्र रतनाराम साटिया, नाथी पत्नी रणजीत, जलमभाई और परमेश्वरलाल मेरी बेइज्जती करने और जानलेवा हमला करने के इरादे से एक राय होकर हाथों में लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मुझे चारों तरफ से घेर लिया और नाथी ने मुझे गंदी-गंदी गालियां निकाली और मेरे साथ मारपीट की. रणजीत और जलमभाई ने मुझे बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा, रणजीत, गोपी और जलमभाई ने मेरी बेइज्जती करने के इरादे से मेरे कपड़े फाड़ दिए और परमेश्वर लाल ने मेरे सिर पर कुल्हाड़ी मारी, जिससे मेरे सिर से खून बहने लगा.  साथ हीं, मुझे पिस्तौल दिखाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी. 


यह भी पढ़ेंः बानसूर में लड़की का मुंह दबाकर जंगल में ले गए युवक, घंटों किया रेप


इतने में वहां जानकर महिला आ गई उसने शोर मचाया तो वे लोग भाग गए. पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त लोगों ने मेरे देवर के साथ भी वारदात की थी. उसी बात को लेकर मेरे साथ वारदात की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


Reporter- Gopal Kanwar