Churu: चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा के आगामी उप चुनाव (पंडित भंवरलाल शर्मा के देहांत के बाद) को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में सभी प्रकोष्ठ प्रभारी, अतिरिक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों की बैठक ली. उप चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का समुचित ढंग से अध्ययन कर लें तथा अभी से ही समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करें ताकि चुनाव की घोषणा होने पर तत्काल गतिविधियां सुचारू ढंग से संपन्न हो सकें. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चुनाव की घोषणा हो सकती है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए तथा चुनाव कार्य में भी किसी भी प्रकार की शिथिलता कोई अधिकारी नहीं बरतें. 


यह भी पढ़ें- पति कितना ही अच्छा क्यों न हो, बीवियों को दूसरों को जरूर बता देनी चाहिए उसकी ये बातें


 


उन्होंने कहा कि अपने-अपने प्रकोष्ठ से संबंधित दायित्वों को लेकर एकदम क्लीयर रहें और किसी प्रकार के असमंजस में नहीं रहे. जिला कलक्टर ने कहा कि सूचना संप्रेषण अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, अतएवः आयोग द्वारा चाही गई सूचना समय पर तैयार कर प्रेषित की जाएं. जिला कलक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए.


इन्हें दिए गए अहम निर्देश
इस दौरान उन्होंने सामान्य प्रकोष्ठ, मतदान और मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, पेड न्यूज मॉनिटरिंग एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ, आचार संहिता एवं अन्य शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतगणना व्यवस्था, आईटी अप्लीकेशन, नियंत्रण कक्ष सहित विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए.


यह भी पढे़ं- Horoscope Today: मेष-वृषभ के लिए शानदार है दिन, पैसा और पद हासिल करेंगे मिथुन, जानें अपना राशिफल


ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख, सरदारशहर एसडीएम विजेंद्र सिंह, आरपीएस अशोक बुटोलिया, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, कोषाधिकारी रामधन, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, प्रशांत शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, पॉलीटेक्निक कॉलेज के जितेंद्र कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, डीएसओ सुरेंद्र महला सहित विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े प्रभारी, अतिरिक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारीगण मौजूद रहे.


Reporter- Gopal Kanwar