जाने कौन है चुरू का वह राम भक्त,जिसने ढाई इंच के राम चंदन पर बना दिएं.....
Ram Mandir Ayodhya: राजस्थान का चुरू जिला चंदन के चितेरों के नाम से मशहूर है. कहा जाता है कि यहां के चदन के कलाकारों की तुलना करना मुश्किल है. और तो और इन कलाकारों की कला पूरी दुनिया में फेमस है.
Ram Mandir Ayodhya: राजस्थान का चुरू जिला चंदन के चितेरों के नाम से मशहूर है. कहा जाता है कि यहां के चदन के कलाकारों की तुलना करना मुश्किल है. और तो और इन कलाकारों की कला पूरी दुनिया में फेमस है. इन कलाकारों के मुराद तो देश विदेश की हस्थियां तो करती हैं, लेकिन देश के पीएम भी इनके मुराद हैं.
भव्य रामदरबार
चुरू के सुजानगढ़ में रहने वाले अशोक आर्य का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इनकी बारीक नक्काशी और कलाकृति पूरी दुनिया में महारत हासिस कर चुका है.क्या आपको पता है अशोक आर्य ने भगवान राम का भी एक ऐसा भव्य रामदरबार चंदन पर बनाया है, जिसे काफी खास माना जाता है. यह खास है क्योंकि हाथ पंखी और चंदन की घड़ी में बना ये रामदरबार ढाई इंच का है.
राजस्थान की फेमस बणी
अशोक का कहना है कि वह पिछले 40 सालों से चंदन पर कलाकृतियां करते हैं. इनका यह भी कहना है कि इनकी नक्काशी इतनी बारीक है कि देखने वाले भी हैरान रह जाता है. अशोक ने इसके साथ-साथ राजस्थान की फेमस बणी, चंदन की वीणा, चंदन के भगवान बुद्ध और आधा सेंटीमीटर से लेकर 9 फिट तक कि इनकी कलाकृतियां के प्रति इनकी दीवानगी बया करती हैं.
ढाई इंच के रामदरबार बनाने से पहले आर्य ने दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम बना रखा है. अशोक कहते हैं कि इनका बनाया हुआ हारमोनियम सामान्य हारमोनियम के 8वें हिस्से के तरह है. इस हारमोनियम का वजन लगभग 1 किलो है,साथ ही लंबाई नौ इंच, चौड़ाई छह इंच व ऊंचाई पांच इंच है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
हारमोनियम बनाने के लिए अशोक का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया है. साथ ही इस अवॉर्ड के लिए चयनित भी किया गया है. कोहिनूर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:सिलेंडर फटने से खैरथल में बड़ा हादसा, घर के उड़े परखच्चे, एक युवक घायल