सुजानगढ़ में चिकित्सा विभाग की टीम ने दी दबिश, झोला छाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप
बीदासर में जिला चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने पर झोला छाप डॉक्टर और क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया.
Sujangarh: बीदासर में जिला चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने पर झोला छाप डॉक्टर और क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया. चिकित्सा की टीम ने दबिश देते हुए जीवन रक्षा हॉस्पिटल में कार्रवाई की.
सीएमएचओ डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा जीवन रक्षा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान संस्थान प्रतिनिधि ऋषिकेश नामक व्यक्ति के द्वारा अस्पताल का संचालन किया जा रहा था. जांच के दौरान अस्पताल में एक लैब संचालित पाई गई, जो क्लिनिक स्टेबलिस्टमेंट एक्ट 2010 के तहत पंजीकृत नहीं थी.
यह भी पढ़ें-Vastu Dosh: गलती से भी ना स्वीकारें तोहफे में ये 5 चीज, जीवन पर पड़ सकता है बुरा असर
साथ ही कहा कि संस्थान में प्रसव कक्ष दवाइयां और उपकरण पाए गए है, जिससे साफ होता है कि यहां गर्भवती महिलाओं के प्रसव करवाने के साथ गर्भपात भी करवाए जाते हैं. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लैब को सीज कर उपकरण जब्त कर लिए और नोटिस चस्पा कर सभी दस्तावेज के साथ पेश होने की बात कही. सीएमएचओ ने कहा कि किसी भी सूरत में आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने नही दिया जाएगा और समय समय पर झोला छाप डॉक्टरों क्लिनिकों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
Reporter- Gopal Kanwar
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें