यातायात व्यवस्था को लेकर डीएसपी कार्यालय में बैठक, अधिकारी ने दिए निर्देश
बीदासर डीएसपी कार्यालय में आज वृताधिकारी प्रह्लाद राय ने ऑटो यूनियन, बस-ट्रक व टैक्सी चालकों के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की.इस दौरन डीएसपी ने कहा कि कस्बे में कानून व यातायात व्यवस्था सुचारू रहे जिसको लेकर वाहन चालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. राय ने कहा कि कस्बे में ओवरलोड भर
चूरू: बीदासर डीएसपी कार्यालय में आज वृताधिकारी प्रह्लाद राय ने ऑटो यूनियन, बस-ट्रक व टैक्सी चालकों के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की.इस दौरन डीएसपी ने कहा कि कस्बे में कानून व यातायात व्यवस्था सुचारू रहे जिसको लेकर वाहन चालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
राय ने कहा कि कस्बे में ओवरलोड भर कर वाहन नहीं चलाए व ट्रक चालकों से कहा कि कंक्रीट, बजरी व अन्य सामग्री से भरे ट्रकों पर तिरपाल लगाकर चलाए.ऑटो यूनियन चालकों को ध्वनि प्रदूषण व टैक्सी पर सीरीज नम्बर और नियंत्रण गति से चलाने की हिदायत दी.
बस चालकों से सीमित सवारियां बैठाने को कहा.साथ ही वृताधिकारी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.बैठक में ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मुस्ताक सब्जी फ्रोस, गिरधारीलाल मेहला, यूनुस बिसायती, जगदीश प्रजापत, मांगीलाल जाखड़, बालकिशन शर्मा, अयूब तेली, विकास प्रजापत, सुरेंद्रसिंह शेखवात, हेमराज गढ़वाल, रामनिवास गुलेरिया, हेमाराम भूकर, आसूचना अधिकारी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे.