विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से व्यापारियों में शोक की लहर, सोमवार को सरदारशहर बंद रखने का ऐलान
विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई.
चूरू: विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई. 7 बार से सरदारशहर से विधायक रहे भंवरलाल शर्मा के निधन पर व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद रखने का ऐलान किया है.व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ ने बंद रखने की घोषणा की.
लंबी बीमारी के बाद भंवरलाल शर्मा ने आज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अंतिम सांस ली.विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन की सूचना जैसे ही सरदार शहर वासियों को लगी, हर कोई स्तब्ध रह गया और अपने नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारी स्वतः ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर घरों की ओर लौट गए. वहीं, सोमवार को सरदारशहर बंद की सूचना देने के लिए ऑटो से अनाउंसमेंट करवाया गया. शिवरतन सर्राफ ने कहा कि विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन सरदारशहर वासियों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. इस दौरान कृषि उपज मंडी भी बंद रहेगी.
एसएमएस अस्पताल में ली अंतिम सांस
शनिवार सुबह विधायक भंवरलाल शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था. शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायक भंवरलाल शर्मा से मिलने पहुंचे थे और रविवार सुबह भंवर लाल शर्मा ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली और सोमवार दोपहर 1 बजे उनके आवास स्थान से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी ओर तारानगर रोड स्थित उनके पैतृक खेत में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Reporter- Gopal Kanwar