Ratangarh: क्षेत्र के पड़िहारा पुलिस चौकी के अंतर्गत गत रात कस्बे से आइए परिवाद को लेकर पड़ीहारा चौकी के दो पुलिसकर्मी मामले की जांच के लिए परिवादी के घर पहुंचे, परिवादी के पुत्रों ने इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बा पड़िहारा में चुकी देवी पत्नी बिरदा राम बावरी ने अपने पुत्रों के खिलाफ मारपीट और अत्याचार करने का परिवाद पुलिस चौकी में दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- रतनगढ़ मेगा हाईवे पर सड़क हादसा, दो लोगों की मौत


जिसकी जांच करने के लिए पड़िहारा पुलिस चौकी के दिलीप सिंह और राकेश कुमार दोनों सिपाही पहुंचे. घर पर जाकर दोनों ने उक्त मामले में पूछताछ की तो परिवादी चुकी देवी के पुत्र इंद्र कुमार तुलसा देवी, दूसरा पुत्र पुरखाराम और उसकी पत्नी विमला ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. 


इस दौरान उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को पहले तो लाठियों से पीटा इसके बाद इंद्र कुमार ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया. हादसे में सिपाही राकेश कुमार घायल हो गया, जिसे रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार कर देर रात छुट्टी दे दी. इस संबंध में रतनगढ़ पुलिस ने इंद्र कुमार, तुलसा देवी, विमला और पुरखाराम बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Reporter: Gopal Kanwar