Sadulpur : राजस्थान के चूरू के सादुलपुर में पुलिस ने गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन शुरु किया है. सादुलपुर तहसील की हमीरवास थाना पुलिस इस दौरान हत्या के इनामी वांछित आरोपी को पकड़ा और कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमीरवास थाना अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज की ओर से चलाए जा रहे गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटालिया के नेतृत्व में हमीरवास थाना पुलिस की ओर से अलग-अलग टीम बनाई गयी.


पुलिस ने रात को गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन चलाया और वांछित और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश देकर कार्यवाही की गई.


उन्होंने बताया कि गांव जैतपुरा ढाणी मोजी चांदगोठी भेसली, रामपुरा में विभिन्न जगहों पर दबिश दी गयी और पुलिस थाना हमीरवास में हत्या के इनामी वांछित आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपी निवासी जेतपुरा को गिरफ्तार किया गया.


इसके अलावा थाना सर्किल के सक्रिय अपराधी एचएस आदतन अपराधी दिलबाग उर्फ दलीप सिंह निवासी चांदगोठी, अभिषेक उर्फ टोनी और संदीप कुमार निवासी रामपुरा, कृष्ण कुमार धर्मवीर निवासी भेसली, सुरेंद्र निवासी जटगांव गुड़ा तहसील बहरोड़ जिला अलवर को गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश कर नेक चलन के लिए पाबंद करवाने की कार्रवाई की गई 


बुटालिया ने बताया कि इनामी अपराधी भूपेंद्र उर्फ भूपी को पकड़ने के लिए हेड कांस्टेबल सज्जन कुमार और जिला विशेष टीम चूरू के कॉन्स्टेबल सत्यवान की विशेष भूमिका रही. जिला अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई से निश्चित रूप से अपराधी तत्वों में कहीं न कहीं भय व्याप्त है, तो वहीं आमजन में भी पुलिस के एक्शन से खुशी है.


रिपोर्टर- गोपाल कंवर


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें