Churu: चूरू के रतनगढ़ में रामलीला का आयोजन किया गया. रेलवे समिति द्वारा आयोजित रामलीला का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राम नारायण व्यास द्वारा किया गया. कार्यक्रम में रामलीला के अध्यक्ष मोहर सिंह साहू एडीएन रतनगढ़, सचिव सीएल मीणा, उपाध्यक्ष नवल किशोर यादव, सहसचिव पी आर मीणा, संयोजक ओम प्रकाश चौहान, कुतुबुद्दीन पठान अतिथि रहें. इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यास ने कहा कि रामलीला के मंचन के माध्यम से भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र को जन जन के सम्मुख प्रस्तुत कर समाज को भगवान श्री राम के धैर्य, क्षमा, शालीनता आदि गुणों को अपने जीवन में अपनाने की महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Adhar Devi Temple: 51 शक्तिपीठों में शामिल है माउंट आबू का यह मंदिर, गुप्त रूप में होती है माता की पूजा


इस दौरान लगातार 73 वें वर्ष रामलीला के मंचन के लिए उन्होंने रेलवे विभाग के समस्त पदाधिकारियों को साधुवाद दिया. अध्यक्ष मोहर सिंह साहू ने अपने उद्बोधन में रामायण की उत्कृष्टता का परिचय देते हुए निरंतर कर्म करने, सत्य मार्ग पर डटे रहने को ही सद्चरित्र होना बताया. निदेशक राजेश गहलोत, कोषाध्यक्ष सचिन विरमानी, भंडार पाल अशोक मारू, अनिल सियोता, धन्ना राम मेघवाल वासुदेव प्रजाप, मास्टर रणजीत ने मंचासीन अतिथियों का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. रामलीला के प्रथम दिन की लीला में नारद मोह का मंचन किया जिसमें राकेश कुमार नायक ने नारद, विकास चौहान ने विष्णु ,धर्मेन्द्र भाटी ने ब्रह्मा,मनोज यादव ने शिव, दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने इंद्र, भुपेंद्र हर्षवाल ने कामदेव, ओमप्रकाश चौहान ने शीलनिधी, विजय सिंह राठौड़ ने गण, प्रभात खारड़िया ने विश्वमोहिनी की भूमिका निभाई. रामलीला का मंचीय संचालन अशोक वर्मा ने किया.


Reporter - Gopal Kanwar


Rajasthan CM : सचिन पायलट से नाराजगी का सवाल नहीं, राहुल गांधी के लिए हम जान दे सकते हैं - प्रताप सिंह खाचरियावस


यह भी पढे़ं- बांसवाड़ा में कुत्ते का आतंक, महिला को किया लहूलुहान