Rajasthan : महीने भर से शहर में ही छिपे थे इनामी तीन शूटर, मूसेवाला हत्याकांड में भी आया था..अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार, कई नए खुलासे
3 shooters arrest in Churu : राजस्थान के चूरू में एक महीने से किराए के मकान पर रहकर तथा रेकी कर युवक की हत्या करने आये तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इनामी आशीष बदमाश नामक इस पर घोषित कर रखा था.
Rajasthan Crime expose 3 shooters arrest : राजस्थान के चूरू में एक महीने से किराए के मकान पर रहकर तथा रेकी कर युवक की हत्या करने के मंसूबे ना सिर्फ नाकाम हो गया बल्कि इस हत्या को अंजाम देने आए तीन शार्प शूटर को धर दबोचा गया. आशीष नामक इस बदमाश पर चूरू एसपी ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
चूरू में तीन शार्प शूटर को जेल भेजा गया
चूरू में एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से किराए के मकान में छुपे गिरफ्तार तीनों शार्प शूटर को पुलिस रिमांड के बाद बुधवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायधीश ने शूटरों को जेल भेजने के आदेश दिए है.
हथियारों के जखीरे के साथ शार्प शूटर कर रहा था रेकी
वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन मैगजीन तथा 15 जिंदा कारतूस बरामद किया था. थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोनू सोनी पुत्र सुभाष जाति सोनी उम्र 22 साल निवासी गगोर थाना राजगढ़ जिला चूरु, मेहुल उर्फ़ चिंटू पुत्र महेंद्र जाति नायक उम्र 19 साल निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास वार्ड नंबर 35 पिलानी जिला झुंझुनू, तथा अंकित उर्फ गोलू पुत्र प्रदीप जाति नाई उम्र 21 साल निवासी गढ़ी केसरी थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा को पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस रिमांड के बाद किया न्यायालय में पेश
जहां न्यायाधीश ने तीनो शूटरों को जेल भेजने के आदेश दिए है. थाना अधिकारी ने बताया कि वही आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने हर संभावित जगहों पर दबिश दी है.
मूसेवाला हत्याकांड में भी आया था
शीघ्र ही पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी. थाना अधिकारी ने बताया कि मामले में बेवड निवासी आशीष भी शामिल है. जिसने शूटरों को मदद की है तथा आरोपी आशीष कपिल पंडित का भाई है. कपिल पंडित का नाम पंजाब गायक मूसे वाला हत्याकांड में भी आया था एवं सादुलपुर के गढ़वाल हत्या मामले में भी शामिल है.
गिरफ्तार आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए गत एक महीने से किराए के मकान पर रहकर तथा रैकी कर युवक की हत्या का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने शूटरों के इरादों पर पानी फेर दिया.