यूपी के सीएम योगी पहुंचे रतनगढ़,बोले-डबल इंजन की सरकार बनने पर होंगे विकास कार्य
राजस्थान न्यूज: योगी आदित्यनाथ के 10 मिनट के भाषण में पूरा फोकस मोदी, हिंदुत्व, राम मंदिर व राजस्थान में हुए पेपर लीक प्रकरण पर रहा. योगी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं.
रतनगढ़ न्यूज: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा बुधवार को रतनगढ़ के राजकीय नेहरू स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हुई. सभा में यूपी के सीएम योगी ने गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने राजस्थान को भ्रष्टाचार, अराजकता, माफियाराज, महिला अत्याचार, साईबर ठगी में नंबर वन बताया. साथ ही उन्होंने राजस्थान में भाजपा सरकार आने पर यूपी की तर्ज पर माफियाओं पर बुलडोजर चलाने का आश्वासन दिया.
योगी के 10 मिनट के भाषण में पूरा फोकस मोदी, हिंदुत्व, राम मंदिर व राजस्थान में हुए पेपर लीक प्रकरण पर रहा. योगी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं राजस्थान में गहलोत सरकार की वजह से धरातल पर नहीं उतर पाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते गरीबों को आवास, शौचालय, फ्री में अनाज जैसी सुविधाएं मिल रही है.
उन्होंने प्रदेश में महंगाई को कांग्रेस सरकार की देन बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार पेट्रोल व डीजल में सबसे अधिक वेट वसूल कर रही है. उन्होंने बातों ही बातों में भाजपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि की जीत तथा राम मंदिर पहुंचने का न्यौता भी लोगों को दिया.
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी जनता ने उनकी बात मानकर यहां से भाजपा को जिताया था. इस बार भी भाजपा प्रत्याशी को यहां से विजयश्री दिलवाएं. योगी के आने के बाद भाजपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि ने भी सभा को संबोधित किया. लगभग पांच घंटे तक चली सभा में स्थानीय दर्जनों नेताओं ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बल पर उपस्थित लोगों को साधने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी