Rajasthan Politics: MP राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर साधा निशाना, बोले- भजनलाल जी को नहीं पता यहां काका का गुंडाराज चल रहा है
![Rajasthan Politics: MP राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर साधा निशाना, बोले- भजनलाल जी को नहीं पता यहां काका का गुंडाराज चल रहा है Rajasthan Politics: MP राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर साधा निशाना, बोले- भजनलाल जी को नहीं पता यहां काका का गुंडाराज चल रहा है](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/27/3630623-rajasthan-2025-01-27t200203.660.jpg?itok=Vz1peOZ2)
Rajasthan Politics: चूरू से सासंद राहुल कस्वां ने एक बार फिर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा है. सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि भजनलाल जी को यह पता नहीं यहां काका (राजेंद्र राठौड़) का गुंडाराज चल रहा है.
Rajasthan Politics: राजस्थान के चूरू से सासंद राहुल कस्वां चूरू के तारानगर इलाके की खरतवासिया ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां ने एक बार फिर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा है. सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि लोगों ने तारानगर में मोरया बुलाया, उन बातों को एक साल से भी ऊपर हो गया है.
यह भी पढ़ें- Love Story: एक प्रेम ऐसा भी! लड़की अपनी सहेली को ही दे बैठी दिल, फिर लाखों...
ये भजनलाल की सरकार है पर भजनलाल जी को यह पता नहीं यहां काका (राजेंद्र राठौड़) का गुंडाराज चल रहा है. इस गुंडाराज को रोकने का टाइम आएगा. मुख्यमंत्री विकसित भारत का सपना देख रहे हैं. डबल इंजन की बात कर रहे हैं, लेकिन उनको पता नहीं ये काका तारानगर में डबल इंजन को चलने नहीं देगा.
यह घर-घर जाकर लोगों को टॉर्चर करने का काम कर रहा है. जनता ने चुनावों में दो बार जवाब दे दिया है. एक बार तो मोरया उड़ा दिया और खाज मिटाई पर काका की खाज ढंग से मिटी नहीं है. एक बार खाज ढंग से मिट जाएगी, तो काका का जिक्र ही नहीं होगा.
सांसद ने राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर तंज कसते हु्ए कहा कि मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं कि एक बार काका को त्याग दो, दिन फिर जाएंगे. ये 2-3 साल और हैं फिर क्या होगा. एक-एक जो बंदा गया है, हमारा वो वापस तारानगर आएगा. आप कितना भी टॉर्चर कर लो या चीज उल्टी भी पड़ सकती है.
इस काका को तो भविष्य में चुनाव लड़ना नहीं है, लेकिन हमें तो चुनाव लड़ना है. आप कभी किसी की गाड़ी पकड़ रहे हो. कभी किसी का चालान कटवा रहे हो. किसान की वीसीआर भरवा रहे हो. किसान की लकड़ी की गाड़ी आपने भर ली.
ये किसानों का क्षेत्र है. किसान आपकी इस पकड़ा-पकड़ी से नहीं डरेगा. मैं आपको बता रहा हूं, बार-बार हो रही यह चीजें आप रोको. आपको कुछ करना है तो किसान के लिए कुछ काम करने की बात करो.
राहुल कस्वां पर गंभीर आरोप
चूरू भाजपा जिला मंत्री संदीप कुमार ने सांसद राहुल कस्वां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल कस्वां दो समाजों के बीच वैमनस्य पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. कस्वां राजेंद्र राठौड़ जैसे सम्मानित नेता के लिए 'गुंडा', 'खाज-खुजली' और 'टॉर्चर' जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.