Rajasthan news:विधानसभा चुनाव को लेकर SP ने किया हरियाणा बॉर्डर निरीक्षण
Churu news : जिला पुलिस अधीक्षक ने हरियाणा बॉर्डर का किया निरीक्षण,आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक हरियाणा क्षेत्र से आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की जांच के दिए निर्देश
Churu news : आगामी विधानसभा चुनाव अंतर्गत रविवार को SP प्रवीण नायक नुनावत ने स्थानीय पुलिस थाने का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विधानसभा चुनाव अंतर्गत आचार संहिता के पालना के निर्देश दिए. तथा हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए गए चेक पोस्टो का निरीक्षण कर अति संवेदनशील बुथ, तथा हरियाणा बॉर्डर का निरिक्षण किया.
SP का पुलिस कर्मियों को दिशा-र्निदेश
हरियाणा बॉर्डर पर स्थित गोठया बड़ी,गोठया छोटी, गागड़वास,भाकरा आदि जगहों पर लगाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को हरियाणा क्षेत्र से आने वाले हर वाहनों की जांच करने तथा हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखने और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश दिए उन्होंने अवैध शराब तस्करी पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.अधिकारियों ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में किसी प्रकार की कोताही ओर लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. जिला पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया.
इसे भी पढे़ : कार्यकर्ताओं की नाराज़गी को कैसे दूर करेगी भाजपा ,क्या चुनाव पर पडे़गा इसका असर
असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और संवेदनषील एवं अतिसंवेदनषील बूथों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देष दिए. इसके अलावा हरियाणा पुलिस प्रशासन से संपर्क में रहकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में उचित कार्रवाई के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर स्थानीय ASP राजेश चौधरी, DSP इस्लाम खान ,थाना अधिकारी सुभाष चंद्र, हमीरवास थाना अधिकारी राजेश कुमार, सिधमुख थाना अधिकारी जयकुमार भादू आदि उपस्थित थे.
हरियाणा बॉर्डर पर यहां लगाए गए हैं कुल 13 चेक पोस्ट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सादुलपुर थाना अंतर्गत गांव गोठया बड़ी , गोठया छोटी न्यागल बड़ी,गागड़वास सहित कुल पांच चेक पोस्ट लगाए गए है इसके अलावा हमीरवास थाना अंतर्गत गांव भाखरा, रामपुरा खेरु बड़ी, गुगलवा, और वीराण में कुल पांच चेक लगाए गए हैं . वहीं सिधमुख थाना क्षेत्र अंतर्गत धानोठी बड़ी,धानोंठी छोटी, और गालड़ में कुल तीन चेक पोस्ट लगाए गए हैं.