Churu: चूरू में विधायक निवास में होली पर्व पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शहरवासियों व समर्थकों के गुलाल लगाकर आपसी भाईचारें का संदेश दिया. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बताया कि होली रंगों व हँसी-खुशी का त्योहार है. आज के दिन एक दूसरे के गले मिलकर रंगों के माध्यम से आपसी स्नेह का संदेश दिया जाता है. यह पर्व प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की परंपरा को बनाए हुए हैं, साथ ही इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि रासायनिक रंगों के कुप्रभावों की जानकारी होने के बाद बहुत से लोग स्वयं ही प्राकृतिक रंगों की ओर लौट रहे हैं. यह पर्व एक लोक संस्कृति के सरोकार से भरा हुआ है.आज के दिन लोग एक दूसरे के प्रेम भरा रंग लगाकर एक दूसरें को अपनी भावनाओं को व्यक्त करते है.


इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, प्रधान दीपचन्द राहड़, भाजपा नेता चन्द्राराम गुरी, पदम सिंह राठौड़, नागरमल गुरी, गोवर्धन सिंह रूकनसर, रणवीर कस्वां, कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद गढवाल, सीपी शर्मा, सुनील ढाका आदि मौजूद थे.