Ratangarh Crime News:दहेज में एक लाख और बाइक नहीं मिलने पर दहेज लोभियों ने विवाहिता को हीटर पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.विवाहिता की रिपोर्ट पर राजलदेसर पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और जाने से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजलदेसर थानाधिकारी गीता रानी ने बताया कि मगरा बास लाडनूं निवासी पूजा (30) ने रिपोर्ट दी कि करीब 10-11 साल पहले उसकी शादी आलसर निवासी अजीत के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों को मेरे पीहर से दिया गया सामान पसंद नहीं आया. वे आए दिन मुझे समाज में नाक कटवाने के ताने देते हैं और भिखारी की औलाद कहकर मुझे अपमानित करते हैं. 



मेरे मायके वालों ने ससुराल वालों कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख रूपए नकद और एक मोटर साईकिल की मांग करने लगे.वह पूरी नहीं करने पर मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने तंग परेशान करने लगे.


पीड़िता ने बताया कि 14 मार्च 2024 की दोपहर करीब तीन बजे मैं रसोई में चाय बना रही थी. इसी दौरान मेरे पति अजीत और ससुर शिवलाल रसोई में चल रहे हीटर पर पेट्रोल डालकर मुझे जिंदा जलाने की कोशिश की. उन्होंने रसोई का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.जिससे में झुलसकर बेहोश हो गई. होश आने पर मैं राजलदेसर अस्पताल में भर्ती थी.



पड़ोसियों से फोन मांगकर अपने भाई को सूचना दी.सूचना मिलने पर भाई अस्पताल पहुंच गया. जहां से मुझे लाडनूं के अस्पताल में भर्ती करवाया.विवाहिता ने तबीयत ठीक होने पर पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:Dholpur Accident News:NH 11b पर सवारियों से भरा टेंपो पलटा,1 की मौत,3 घायल