Ratangarh: मेगा हाईवे पर श्री गंगानगर से अजमेर जा रही सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 18 घायल
Churu news: मेगा हाईवे पर देर रात एक सवारियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 2 वर्षिय बालिका सहित 18 लोग घायल हो गए. घायलो को रतनगढ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां पर उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
Churu, Ratangarh: मेगा हाईवे पर देर रात एक सवारियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 2 वर्षिय बालिका सहित 18 लोग घायल हो गए. घायलो को रतनगढ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां पर उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
प्राप्त जानकारी अनुसार सवारियों से भरी एक स्लीपर बस श्री गंगानगर से अजमेर जा रही थी. रात करीब 12बजे रतनगढ़ में प्रवेश करने के दौरान मेगा हाईवे पर लधासर ओर गोगासर के बीच बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, हादसे में बस में सवार 2 वर्षीय बच्ची और ड्राईवर सहित सभी 18 लोग घायल हो गए.
बस पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गई, इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जंहा सभी का उपचार चल रहा है.
बस मालिक की सूचना पर युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की उपचार में मदद की. हादसे में गंभीर घायल एक महिला सहित 4 लोगों को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया, जिनमे से उदयपुर निवासी पुष्पेंद्र का हाथ धड़ से अलग हो गया. रतनगढ़ चिकित्सालय में भर्ती अन्य सभी घायलों की हालत चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई.