Churu News: चूरू के तारानगर तहसील के साहवा थाना क्षेत्र के गांव से हत्या का मामला सामने आया है. मामला 26 जनवरी का है, साहवा थाना अधिकारी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि फोन के जरिए उन्हें सूचना मिली थी कि भाड़ग गांव में कृष्ण कुमार सारण ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, मृतका का परिवार ढाणी बनाकर खेत मे रहता है. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू की, तब तक आरोपी पति कृष्ण कुमार कपड़े बदलकर घर से गंगानगर क्षेत्र की तरफ भाग गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल में रखवाया, बोर्ड गठित कर मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया व मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीमें गठित कर आरोपी पति की तलाश शुरू की तथा दूसरे दिन गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया न्यायालय ने उसे जेल भिजवा दिया है. अभी मामले की जांच थाने में चल रही है एफएसएल टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं उनकी जांच चल रही है, 


थानाधिकारी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि जांच में कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है पति से पूछताछ में उसने बताया कि फोन पर किसी दूसरे से बात करती थी शक के आधार पर उसने उसकी हत्या कर दी मगर जांच में अभी तक फोन पर बात करना इस प्रकार के कोई तथ्य नहीं मिले हैं पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है रामप्रताप विश्नोई थानाधिकारी सभा गांव भाड़ंग में पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, मुकदमा दर्ज