Churu protest rally against land mafia: प्रजापति समाज उत्थान समिति व सर्व समाज द्वारा आवंटित भूखंड को लेकर भू- माफियाओं के खिलाफ जनआक्रोश रैली निकाली गई. स्थानीय जलदाय विभाग के पास से प्रजापति समाज उत्थान समिति चूरु एवं सर्व समाज द्वारा आवंटित भूखंड से लेकर कलेक्ट्रेट तक भू माफियाओं के खिलाफ विशाल जनाक्रोश रैली निकाल कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया.


भू- माफियाओं के खिलाफ जनआक्रोश रैली 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्व कुम्हार महासभा के प्रदेश महामंत्री चंद्राराम गुरी ने बताया कि प्रजापति समाज उत्थान समिति को आवंटित भूखंड पर वह वासियों द्वारा अवैध रूप से घुसने व कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ सर्वसमाज व समिति के द्वारा जनआक्रोश रैली निकाली गई. विशाल रैली लाल घण्टाघर, रेलवे स्टेशन से होते हुए भूमाफियों के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.


जिला कलेक्टर व एसपी को 6 सूत्रीय मांग सौंपा


जहां पर समाज के सैंकड़ों लोगों ने जिला कलेक्टर व एसपी को 6 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के द्वारा समिति के पदाधिकारियों व सर्वसमाज के लोगों ने भूमाफियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की. ज्ञापन में बताया कि उक्त भू खण्डनपर भू माफियों की नजर है, पुलिस से मिली भगत कर कई बार कब्जा करने का प्रयास किया गया है. उक्त भूखंड की चार दिवारी व साफ सफाई के लिए भी प्रजापति समाज को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.


पुलिस की मिलीभगत 


इससे पूर्व लाल घण्टाघर के पास विशाल आमसभा का आयोजन किया गया, जिसको चूरु जिले के रतनगढ, सुजानगढ, सरदारशहर, राजगढ, तारानगर सहित ग्रामीण व विभिन्न शहरों से आये लोगो ने संबोधित किया.


ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अरविन्द कुमार की ये खबर दिल जीत लेगी, कुर्सी छोड़ ऐसे मिले दिव्यांग से...

इस अवसर पर समिति के सुरेश प्रजापत, रामचंद्र तुनवाल, संजय प्रजापत, छगनलाल प्रजापत, गोपालराम, लिखमाराम कुदाल, शंकरलाल कुदाल, जीतू प्रजापत रामसरा, मनीष प्रजापत, पार्षद लिखमीचंद प्रजापत आदि ने आंवटित भूमि के पास समिति के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये.