सरदारशहर में मोबाइल पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने इमरान गैंग को दबोचा
वार्ड 29 निवासी मानखां पुत्र अजीम खां चायल ने शनिवार को अपने पुत्र पूर्व पार्षद असलम खां चायल के साथ पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फोन पर धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराया. मुकदमे में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अरशद इमरान और उसकी गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
Sardarsahar: सरदारशहर के वार्ड 29 निवासी मानखां पुत्र अजीम खां चायल ने शनिवार को अपने पुत्र पूर्व पार्षद असलम खां चायल के साथ पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फोन पर धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराया. मानखां चायल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे द्वारा अरशद व उसकी गैंग के खिलाफ 13 जून को सरदारशहर पुलिस थाने में मुझे जान से मारने के लिए गोली चलाने और फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज करवाया था, मुकदमे में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अरशद इमरान और उसकी गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
शुक्रवार रात्रि को करीब 9:30 बजे मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया और उस कॉल को मैं रिसीव नहीं कर पाया, उसके बाद पुनः दूसरे नंबर से कॉल आया, मैंने जैसे ही कॉल उठाया तो मुझे फोन पर धमकियां दी गई कि तुमने अरशद और इमरान ओर उसकी गैंग को पकड़ाया है इसका अंजाम बुरा होगा और गाली-गलौज कर जान से मारने और पीतल भरने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- सरदारशहर हाई वोल्टेज बिजली के खंभे में आया करंट, चपेट में आने से सांड की दर्दनाक मौत
उसके बाद एक अन्य मोबाइल नंबर से भी कॉल आया जो मैंने रिसीव नहीं किया, मैंने इन नंबरों की जानकारी लेने के लिए वापस कॉल किया तो तो उसने फोन नहीं उठाया, फिर मैंने अपने छोटे भाई के लड़के इलियास को यह बात बताई तो उसने भी इन नंबरों पर कॉल किया लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया. अरशद, इमरान और उसकी गैंग से मुझे खतरा है और मुझे जान से मारने की पूर्ण अंदेशा है वहीं रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें