Dausa में बने रेलवे ओवर ब्रिज पर हादसा, एक साथ भिड़ी तीन बाइक
Accident on railway over bridge: दौसा शहर में बने रेलवे ओवरब्रिज पर एक साथ तीन बाइक भीड़ गई. जिसमें दो अलग-अलग बाइकों पर सवार दो लोग घायल हो गए तो वहीं तीसरे बाइक सवार को भी हल्की-फुल्की चोटें आई.
Accident on railway over bridge: दौसा शहर में बने रेलवे ओवरब्रिज पर एक साथ तीन बाइक भीड़ गई. जिसमें दो अलग-अलग बाइकों पर सवार दो लोग घायल हो गए तो वहीं तीसरे बाइक सवार को भी हल्की-फुल्की चोटें आई. हादसा देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने मानवता दिखाते हुए तत्काल घायलों को संभाला सड़क से उठाकर फुटपाथ पर लिटाया.
साथ ही कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई लोगों की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों में एक कोतवाली पुलिस का बाइक राइडर गंगा सहाय मीणा भी शामिल है एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान के इन जिलों में तूफानी बारिश की चेतावनी, जानें अपने इलाके का हाल
फिलहाल दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. हादसा किसकी गलती से हुआ यह तो जांच का विषय है लेकिन बाइकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार अचेत होकर सड़क पर गिर गए.