Lok Sabha Election : सीपी जोशी की नई टीम का ऐलान, मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, पुजारियों ने टीका लगाकर किया अभिनंदन
Lok Sabha Election 2024 : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कार्यकारिणी का पुर्नगठन करते हुए अपनी नई टीम का गठन किया है. नई टीम के गठन के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष CP Joshi मेंहदीपुर बाला जी पहुंचे.
Lok Sabha Election 2024 : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश कार्यकारिणी का पुर्नगठन करते हुए अपनी नई टीम का गठन किया है. नई टीम के गठन के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष CP Joshi मेंहदीपुर बाला जी पहुंचे, जहां उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान महुआ विघायक राजेन्द्र मीना, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, बांदीकुई विघायक भागचंद टाकडा, गिरार्ज मलिगां, पूर्व मंत्री राम किशोर मीना, भाजपा नेता श्याम सिह, पूर्व राज्य मंत्री भूपेन्द्र सैनी मौजूद रहे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज दौसा जिले के दौरे पर रहे. जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी जाते वक्त दौसा कलेक्ट्रेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सिकंदरा, मानपुर, ठीकरिया व बालाजी मोड़ व मुख्य बाजार में भी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.
जोशी ने मंदिर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए. उन्होंने बालाजी को प्रसादी चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की, साथ ही भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार के भी दर्शन किए.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा वह धर्म और धार्मिक स्थानों के विरोधी हैं। वे कहते थे कि राम हुए ही नहीं है, जबकि प्रभु श्रीराम ने भी नरेंद्र मोदी जैसे चरित्र को चुना और आज 500 वर्षों बाद अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर बना है.
उन्होंने कहा सनातन संस्कृति को गाली देना, उसको एड्स-मलेरिया कहने वाले उसी संस्कृति के लोग हैं, जो कहीं न कहीं तुष्टीकरण के कारण आध्यात्म और सनातन के प्रति इतनी नफरत करते हैं.
इससे पहले मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया, जहां मंदिर सेवकों ने ट्रस्ट द्वारा संचालित धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी. इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा, सत्यनारायण जैमन, धारासिंह बासड़ा, श्याम सिंह सिसोदिया समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.