Dausa News : दौसा के 8 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, तीसरी,चौथी और पांचवी कक्षा की है बालिकाएं, अस्पताल में भर्ती
Dausa News : राजस्थान के दौसा के रामगढ़ पचवारा की आठ स्कूली बालिकाएं जहरीला पदार्थ खाने से बीमार हो गई. जिन्हें पचवारा के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Dausa News : राजस्थान के दौसा के रामगढ़ पचवारा की आठ स्कूली बालिकाएं जहरीला पदार्थ खाने से बीमार हो गई. जिन्हें पचवारा के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जहां सभी का उपचार जारी है बताया जा रहा है. बीमार बालिकाएं गूलर वाली ढाणी में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी जहां से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते में रतन जोत के पेड़ से डोडे तोड़कर खा गई जिसके चलते उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई.
जिस पर परिजन उन्हें रामगढ़ पचवारा के उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर उपचार कर रहे हैं. अस्पताल के डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कहा बालिकाओं ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत बताई है.
जिसके चलते उनका उपचार किया जा रहा है अगर परेशानी ज्यादा बड़ी तो उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाएगा. वहीं बालिकाओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से परिजन परेशान हो गए .