दौसा: जयपुर में न्यायिक कर्मचारी की मौत पर बवाल, सामूहिक छुट्टी से कोर्ट का काम ठप
जयपुर में न्यायाधीश के आवास पर सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत का मामला गहराता जा रहा है.
दौसा: जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के न्यायिक कर्मचारी आज से सामूहिक अवकाश पर हैं. कर्मचारी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जयपुर के आह्वान पर दौसा जिले के सभी न्यायालय के न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए ,जिसके चलते न्यायालय में काम बाधित होने लगा है.
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के दौसा जिला अध्यक्ष मुरारी लाल मीणा ने बताया पिछले दिनों जयपुर में सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की न्यायाधीश के आवास पर हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस अभी तक परिजनों द्वारा हत्या की एफ आई आर दर्ज नहीं कर रही ना ही संबंधित पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू की गई.
यह भी पढ़ें: कड़ी मशक्कत के बाद राजस्थान को छत्तीसगढ़ से मिलने लगा कोयला, प्लांटों की स्थिति सुधरी
मौत प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग
जिलाध्यक्ष ने कहा प्रदेश के सभी न्यायिक कर्मचारियों की मांग है इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच हो साथ ही मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाए वही घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी साथ ही गुलामी प्रथा भी समाप्त हो. वहीं, जिलाध्यक्ष ने कहा मेहरा की हत्या के साक्ष्यों और मोबाइल सिम छिपाने वाले व्यक्तियों और अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए. साथ ही वही राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा पिछले 3 वर्षों में दिए गए ज्ञापनों का भी निपटारा हो.
मांगें पूरी नहीं होने तक अवकाश जारी रहेगा
उन्होंने कहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों के घर झाड़ू बर्तन पोंछा जैसी अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही दास प्रथा समाप्त होनी चाहिए. राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संकेत दोसा जिला अध्यक्ष मुरारी लाल मीणा ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं होगा तब तक उनका सामूहिक अवकाश जारी रहेगा. न्यायिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से न्यायलयों का कामकाज भी बाधित होगा जिसके चलते पक्षकार भी प्रभावित होंगे .
Reporter- Laxmi Avtar Sharma