Dausa News : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दौसा जिले में प्रवेश पर भव्य स्वागत हो इसको लेकर कांग्रेसी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं मंत्री ममता भूपेश ने आज दौसा आवास पर सिकराय के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली जहां जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ और सिकंदरा व सिकराय प्रधान सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दौसा के सिकराय से विधायक और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा देश में बेरोजगारी और महंगाई व नफरत और डर का माहौल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बड़े मुद्दे हैं और इन मुद्दों के साथ लाखों की तादाद में लोग स्वतः ही जुड़ते जा रहे हैं भूपेश ने कहा आजाद भारत में जितनी लंबी यात्रा पैदल राहुल गांधी तय कर रहे हैं आज तक किसी भी नेता ने नहीं की ऐसे नेता को देखने के लिए दौसा जिले में लोग इतने उत्साहित हैं कि गांव गांव से लोगों के फोन आ रहे हैं कि हमें कब और कहां आना है और राहुल गांधी से कैसे मुलाकात होगी राहुल गांधी को लेकर लोगों में ऐसा उत्साह मैंने मेरे जीवन में कभी नहीं देखा और सिकराय क्षेत्र में राहुल गांधी का ऐतिहासिक स्वागत होगा और जनता भी उनसे जुड़ेगी.


वही पिछले दिनों मंडावरी में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा की मौजूदगी में दौसा सांसद जसकौर मीणा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था जिले के तीन विधायक सरकार में मंत्री हैं लेकिन केवल चिकित्सा मंत्री का काम उनके क्षेत्र में दिखाई देता है लेकिन दो मंत्रियों ( ममता ओर मुरारीलाल ) का कोई काम दिखाई नहीं देता. इस पर मंत्री ममता भूपेश ने पलटवार करते हुए कहा सांसद पढ़ी-लिखी और विद्वान महिला है लेकिन उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए भूपेश ने कहा हमने राज्य सरकार के बलबूते पर अपने अपने क्षेत्र में ढेरों काम करवाए हैं लेकिन सांसद जसकौर मीणा केंद्र सरकार द्वारा जिले में करवाया गया कोई एक काम बताएं भूपेश ने कहा कि ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान की महती जरूरत है और उसे लगातार राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सांसद जसकौर मीणा ने आज तक इस मुद्दे को ना तो संसद में उठाया और ना ही प्रधानमंत्री से इसको लेकर बात की ममता ने कहा कौन क्या कर रहा है यह सब जनता देख रही है अंत में ममता भूपेश ने कहा तू यह बता यह काफिला क्यों जला.


ये भी पढ़े..


सरदारशहर उपचुनाव में बुरी हार के बाद सतीश पूनिया ने कांग्रेस को दी ये बड़ी चेतावनी


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!