Dausa news: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बालीनाथ बोर्ड के गठन को लेकर बैरवा समाज ने खुशी व्यक्त करते हुए, सीएम का आभार जताया. दौसा सर्किट हाउस पहुंची महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश का सैकड़ो बैरवा समाज के लोगों ने फूल माला साफा और शॉल उड़ाकर भव्य स्वागत किया. लोगों ने मंत्री ममता भूपेश का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा सीएम ने बैरवा समाज को एक बड़ा तोहफा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- निक्की तंबोली ने सिजलिंग फोटोशूट से गिराई बिजलियां, सफेद कपड़ों में लगी अप्सरा


वहीं मंत्री ममता भूपेश ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए, कहा बालीनाथ बोर्ड के गठन से बैरवा समाज की तरक्की होगी जो समाज में व्याप्त कुरीतियां है. वह दूर होंगी तो वहीं अशिक्षा भी समाज से दूर होगी साथ ही बोर्ड द्वारा जो योजनाएं संचालित की जाएगी उन योजनाओं के माध्यम से बैरवा समाज का उत्थान हो सकेगा. 


यह भी पढ़े- Love Affairs : शादीशुदा देवर का भाभी पर आया दिल, घर छोड़ कर पानीपत भागे, पत्नी बोली- लौट आओ शादी...


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालीनाथ बोर्ड का गठन कर बैरवा समाज को एक नई राह दी है. मंत्री ममता भूपेश ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युगपुरुष नेता है और ऐसे नेता हमेशा रहने चाहिए. वही मंत्री ममता भूपेश ने बैरवा समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री से समय लेकर उनका आभार जताने के लिए जयपुर चलेंगे.


यह भी पढ़े- राजस्थान में भाजपा निकालेगी परिवर्तन यात्रा! कोर कमेटी की बैठक में ये मेगा प्लान तैयार