Dausa News: दौसा विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार परवान पर है प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए प्रचार के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. हर मुमकिन प्रयास कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मोड़ने का भगवान से जतन भी कर रहे हैं. किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार यह तो दौसा विधानसभा क्षेत्र का 246000 मतदाता तय करेंगे, जिसके लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और प्रत्याशियों के भाग्य की पेटी 23 नवंबर को खुलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूं तो दौसा विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है. भाजपा से कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा प्रत्याशी है तो वहीं कांग्रेस से दीनदयाल बैरवा मैदान में है. फिलहाल दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का पुरजोर तरीके से दावा कर रहे हैं. हालांकि जनता में भी इस बात की चर्चा शुरू हो गई है. जगमोहन मीणा के मुकाबले दीनदयाल बैरवा कमजोर प्रत्याशी हैं ऐसे में भाजपा के जगमोहन मीणा की जीत का बोलबाला जनता में अधिक सुनाई दे रहा है.


छोटे भाई जगमोहन मीणा की जीत के लिए खुद किरोड़ी लाल मीणा लगातार कैंपिंग कर रहे हैं. कभी हाथ में कमंडल लेकर वोट भिक्षाम देही की तख्ती गले में लगाकर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं तो कभी बैलगाड़ी पर सवार होकर वोट मांग रहे हैं. भाजपा के पक्ष में सीएम भजनलाल शर्मा , डिप्टी सीएम दिया कुमारी , प्रेमचंद बैरवा मंत्री मदन दिलावर , सांसद घनश्याम तिवारी , मंजू शर्मा सहित कई विधायक , पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक साहित्य भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई पदाधिकारी प्रचार प्रसार में आ चुके हैं वही सभाओं को भी संबोधित कर चुके हैं.


वहीं कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा के पक्ष में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा , पूर्व सीएम अशोक गहलोत , पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट , सांसद मुरारी लाल मीणा सहित कई नेता भी दौसा पहुंचकर सभाओं को संबोधित कर चुके हैं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की पुरजोर अपील भी की गई है. कांग्रेस भाजपा के 11 माह के शासन को लेकर अपना चुनावी मुद्दा बना रही है, तो वहीं बीजेपी इन 11 माह में किए कामों को मतदाताओं के बीच रख रही है साथ ही तत्कालीन सरकार की कार्यशैली को लेकर भी जनता के बीच जा रही है.


भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के बड़े भाई मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. ऐसे में वह राजनीति के हर पैंतरों को बखूबी जानते हैं लिहाजा वो अपने अलग अंदाज में चुनाव प्रचार के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं तो वहीं वह अलग-अलग समाजों के मुख्य मुख्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भाजपा के पक्ष में समर्थन भी ले चुके हैं. फिर चाहे मुस्लिम समाज हो , ब्राह्मण समाज हो , सैनी समाज हो या गुर्जर समाज हो , मीणा समाज हो या फिर एससी समाज वहीं अन्य ओबीसी के छोटे-छोटे समाज हो, जिन्हें अधिकतर नेता वोट मानते ही नहीं है. लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ने छोटे बड़े सभी समाजों के बीच पहुंचकर भाई जगमोहन के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. वहीं किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने भी अपने देवर के प्रचार प्रसार में पूरी ताकत लगा रखी है.