Dausa news: जिला अस्पताल के सफाई कर्मी हड़ताल पर, हड़ताल से अस्पताल की सफाई व्यवस्था चरमराई
Dausa news: दौसा में सफाई कर्मियों की भर्ती निकली हुई है और उसके लिए उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र चाहिए लेकिन ठेकेदार से कई बार कहने के बावजूद भी उसने अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिए. ऐसे में मजबूर होकर कर्मियों ने हड़ताल का रुख अपनाया है.
Dausa news: राजस्थान के दौसा जिला अस्पताल के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की सफाई व्यवस्था चरमरा गई सफाई कर्मियों का कहना है वह पिछले लंबे समय से जिला अस्पताल में सफाई का काम कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है, वहीं उनकी महीने की सैलरी भी समय से नहीं मिलती और किसी भी सफाई कर्मचारी को 5000 से अधिक तनख्वाह यहां नहीं दी जाती है.
सफाई कर्मियों का कहना है कि सफाई कर्मियों की भर्ती निकली हुई है और उसके लिए उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र चाहिए लेकिन ठेकेदार से कई बार कहने के बावजूद भी उसने अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिए ऐसे में मजबूर होकर हड़ताल का रुख अख्तियार करना पड़ा. सफाई कर्मियों का कहना है जब ठेकेदार की शिकायत पीएमओ से की गई तो पीएमओ ने कहा मैं ठेकेदार से इस काम के लिए नहीं कह सकता जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठेकेदार के जिम्मे में है अगर वह काम नहीं करवा सकता तो हम दूसरा ठेकेदार नियुक्त करेंगे ताकि अस्पताल की सफाई व्यवस्था सुचारू रह सके.
यह भी पढ़ें- बन चुका दुर्लभ राजयोग, इन राशियों के आ गए अच्छे दिन धन वर्षा सें होंगे मालामाल
बिना सफाई के अस्पताल एक दिन भी नहीं रह सकता जिला अस्पताल में प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही रहती है जिसके चलते गंदगी के भी हम बहार आते हैं. अगर जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लंबी हुई तो वहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा साथ ही वार्डों की हालत भी बद से बदतर हो सकती है. हालांकी पीएमओ डॉ शिवराम मीणा ने ठेकेदार को सख्त लहजे में कहा जल्द से जल्द इन सफाई कर्मियों की समस्या का समाधान कर हड़ताल खत्म करवाएं और अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें.