Dausa News: ढाई घंटे बंद रहा दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक, बस एक्सिडेंट में 4 की मौत; इतने हुए घायल
Dausa latest News: दौसा से एक एक्सिडेंट का मामला सामने आया है. हरिद्वार से उदयपुर की तरफ जा रही बस दौसा में पुलिया के ऊपर से रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. इस घटना में करीब 28 लोग घायल हो गए है, जबकि 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई हैं. जानकारी मिलने पर स्थानिय पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जायजा की गई.
Dausa News: राजस्थान के दौसा से एक एक्सिडेंट का मामला सामने आया है. एक्सिडेंट में एक बस हरिद्वार से उदयपुर की तरफ जा रही थी, तभी बस चालक की ओर से नियंत्रण खोने के कारन, बस दौसा कलेक्ट्रेट के नजदीक सर्किल के पास पुलिया के ऊपर से रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. इस घटना में करीब 28 लोग घायल हो गए है, जबकि 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई हैं. हादसे के बाद बस सवार लोगों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई और इसके साथ ही लोगों में दहशक का माहौल बन गया. जानकारी मिलने पर स्थानिय पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जायजा की गई और साथ ही घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहा पर उनकी प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं. हादसे के बाद करीब ढाई घंटे तक दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक बंद रहा.
यह भी पढ़े: लिफ्ट के बहाने लूट! मदद करना पड़ा भारी, इस तरह किया ब्लैकमेल
दौसा पुलिस उपाधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे का शिकार बस हरिद्वार से उदयपुर की ओर जा रही थी. उसी दौरान रात के करीब 2:15 बजे यह दुर्घटना हो गई, जिसमें बस कलेक्ट्रेट सर्किल के पास पुलिया पर अपना नियंत्रण खो दिया, और जा कर ROB की दीवार को तोड़कर रेलवे ट्रैक के ऊपर गिर गई. जिस पुलिया पर से बस गिरी उसकी ऊंचाई करीब 50 फीट की थी. उनहोने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस और बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच कर से बस सवार लोगों को बाहर निकला गया. इस हादसे के कारन दोनों ओर से रेलवे यातायात को ढाई घंटे तक रोक कर रखा गया था. इस घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, और एक की बाद में मौत हो गई,जबकि हादसे में करीब 28 लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहा पर उनकी प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं.
यह भी पढ़े: वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकते हैं मतदान, जाने कैसे
हादसे के बाद दौसा जिला अस्पताल में करीब एक दर्जन लोगों को लाया गया, जबकि एक घायल व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है. दौसा के एसडीएम राजकुमार कस्वा ने बताया कि हादसे के बाद उपखंड अधिकारी को मौके पर भेज कर घटना और दुर्घटना स्थल के बारे में जायजा लिया गया. इसके साथ ही चिकित्सकों को घायलों के उपचार के लिए निर्देश दिए गए. दुर्घटना के बाद कलेक्टर कमर उल जमान ने भी दुर्घटना स्थल पर राहत कार्यों का जायजा लिया.